25 Apr 2024, 15:30:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

पीथमपुर सेज में होगा रुसान फार्मा का चौथा प्लांट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2017 4:14PM | Updated Date: Jun 26 2017 4:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पंकज भारती -
इंदौर। फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी रुसान फार्मा द्वारा इंदौर में 600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। मुंबई की यह कंपनी इंदौर के पास पीथमपुर में अपना नया प्लांट स्थापित करना चाहती है। इस संबंध में कंपनी के एमडी व अन्य अधिकारियों ने मध्यप्रदेश ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) के अधिकारियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया है।
 
ट्रायफेक अधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार ने कंपनी को मप्र उद्योग संवर्धन नीति 2014 के तहत सभी सुविधाएं देने की बात कही है। अधिकारियों के अनुसार कंपनी पीथमपुर स्थित स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) में दवा निर्माण का प्लांट स्थापित करेगी। इसके लिए कंपनी ने प्रारंभिक तौर पर 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई है। उद्योग विभाग के अनुसार कंपनी के चेयरमेन डॉक्टर नवीन सक्सेना, एमडी डॉक्टर कुणाल सक्सेना व अन्य अधिकारी जल्द ही पीथमपुर में जमीन देखने आ सकते है। कंपनी अपनी दवाएं घरेलू बाजार के साथ यूरोप, न्यूजीलैंड, आॅस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस, मिडिल ईस्ट आदि देशों को निर्यात करती है। 
 
देश में हैं तीन प्लांट 
कंपनी के देश में तीन मेन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिसमें से दो प्लांट गुजरात के अंकलेश्वर और कांडला एसईजेड में स्थित हंै। वहीं एक प्लांट उत्तराखंड के देहरादून में है। कंपनी द्वारा गुजरात के कांडला में 100 करोड़ रुपए की लागत से रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना भी की जा रही है।   

दो माह में होगा 465 करोड़ का निवेश 
पिछले दो माह की बात करें तो इंदौर के आसपास 18 छोटी कंपनियों द्वारा 465 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है। इन 18 कंपनियों को औद्योगिक केंद्र विकास निगम द्वारा जमीन का आवंटन भी कर दिया है। एकेवीएन के अनुसार लगभग 15 हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया है। इन छोटी कंपनियों द्वारा इस निवेश के माध्यम से 2500 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 10 हजार व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 
 
प्रस्ताव पर कार्रवाई की जा रही है
रुसान फार्मा द्वारा इंदौर के पास पीथमपुर सेज में 600 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर कार्रवाई की जा रही है। 
- वी. किरण गोपाल, 
अपर प्रबंध संचालक, ट्रायफेक   
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »