28 Mar 2024, 18:53:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

बत्ती गुल होने पर भी चालू रहेगा ‘अत्याधुनिक’ ट्रांसफर स्टेशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2017 3:51PM | Updated Date: Jun 26 2017 3:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

केपी सिंह - 
इंदौर। शहर में सफाई व्यवस्था को आधुनिक टेक्नालॉजी से जोड़ा जा रहा है। नौ स्थानों पर अत्याधुनिक सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। सिरपुर व सेक्टर एफ इंडस्ट्रियल एरिया में प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है, बचे स्थानों पर काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 76 लाख के 10 डीजी सेट खरीदे जा रहे हैं, ताकि बत्ती गुल होने पर काम चालू रहे। यहां स्थापित एक हाईड्रोलिक कॉम्पेक्टर की कैपेसिटी 15 मीट्रिक टन रहेगी। कचरा आएगा और सीधे कॉम्पेक्टर में दबाकर भरा जाएगा। यहां से कचरा सीधे देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचेगा। देशभर से आने वाले दलों को भी स्वच्छता के इस नए उपाए से भी अवगत कराएंगे।

20 छोटे वाहनों का कचरा एक वाहन में
अत्याधुनिक मशीनों से लैस मूवेबल ट्रांसफर स्टेशन में चार काम्पेक्टर और दो हुकलोडर होंगे। डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार हो रहा स्टेशन पूरी तरह कवर्ड रहेगा। गाड़ी अंदर जाएगी और कॉम्पेक्टर में कचरा हाईड्रोलिक सिस्टम के माध्यम से अंदर चला जाएगा। न बदबू आएगी, न ही आसपास गंदगी दिखेगी। एक कॉम्पेक्टर में 15 से 20 छोटे वाहनों का कचरा भरा जा सकेगा। अभी छोटी गाड़ियों को ज्यादा चलाना पड़ता है, लेकिन ट्रांसफर स्टेशन के बाद कम चलाना पड़ेगा।
 
सिरपुर व इंडस्ट्रियल एरिया के अलावा सात अन्य स्थानों पर तेजी से काम चल रहा है। इसमें लालबाग, एमआर 10, सिरपुर, सेक्टर एफ सांवेर रोड, स्कीम नं. 51, कबीटखेड़ी, पलासिया, क्रिस्टल आईटी पार्क, आजाद नगर शामिल हैं।

... और इसलिए डीजी सेट
कचरे को दबाने वाला हाईड्रोलिक सिस्टम बिजली से चलता है। सुबह से कचरा लेकर छोटी गाड़ियां ट्रांसफर स्टेशन आने लगती हैं। बिजली प्रवाह बंद होने पर डीजी सेट से सिस्टम चालू रखा जा सकेगा। काम पांच मिनट भी नहीं रुकेगा। गाड़ियां खाली होकर तत्काल दूसरे फेरे पर निकल सकेंगी। 

कंटेनर पहुंचेंगे ट्रेंचिंग ग्राउंड
कोलकाता मॉडल ट्रांसफर स्टेशन में हुक लोडर के माध्यम से 20 टन क्षमता के कंटेनर को रखा जाता है। हाईड्रोलिक के माध्यम से कंटेनर का हॉपर जमीन पर खुलता है। इसमें हाथ गाड़ी, ठेलागाड़ी और छोटी गाड़ी से कचरा हॉपर में डालकर कॉम्पेक्ट कर दिया जाता है। कंटेनर पूरा भरने पर हुक लोडर से उठाकर सीधे ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचेगा।
-मालिनी गौड़, मेयर 

न बदबू आएगी, न ही कचरा गिरेगा
मॉडर्न ट्रांसफर स्टेशन में अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। स्टेशन से न बदबू आएगी, न ही कचरा दिखेगा व गिरेगा। इन्हें पूरी तरह कवर्ड रखेंगे। स्टेशन के आसपास खूबसूरत पौधे भी लगाएंगे। मॉडर्न स्टेशन पर डीजी सेट भी लगा रहे हैं, ताकि हाईड्रोलिक सिस्टम निर्बाध चलता रहे। 30 केवीए के तीन डीजी सेट, 62.5 केवीए के दो और 125 केवीए का एक डीजी सेट खरीदेंगे, जिसके टेंडर जारी कर दिए हैं।
-मनीषसिंह, कमिश्नर, नगर निगम 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »