25 Apr 2024, 10:15:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

आॅपरेशन के बहाने चिटफंड के लाखों रुपए लेकर फरार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2017 11:22AM | Updated Date: Jan 12 2017 11:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुकेश मुवाल इंदौर। श्री दामोदर मित्र मंडल चिटफंड कंपनी के जरिए करीब पांच सौ लोगों से ठगी होने का मामला सामने आया है। ठग परिवार कंपनी संचालक के इलाज के बहाने करीब आठ माह पहले शहर छोड़कर फरार हो गया है।    

रेडिमेड कपड़े कटिंग करने वाले भागीरथपुरा निवासी सत्यनारायण कश्यप ने बताया चिटफंड कंपनी श्री दामोदर मित्र मंडल का संचालक प्रदीप राठौर, बेटा रवि राठौर निवासी 31/3, छीपा बाखल, मल्हारगंज उनके बेटे चेतन कश्यप, पत्नी शारदाबाई, नाती कीर्ति पिता प्रमोद थरपाल और शांति पिता रतनसिंह के 72 हजार रुपए लेकर भाग गया है। आरोपी पिता-पुत्र, पत्नी और बेटियों सहित फरार है। घर जाने पर आरोपी के चचेरे भाई हमसे विवाद करते हैं। ठगी का शिकार भागीरथपुरा व आसपास के क्षेत्र के करीब पांच सौ लोग और हुए हैं। राम राठौर का कहना है करीब आठ माह पहले चाचा प्रदीप अपना आॅपरेशन कराने अहमदाबाद जाने का कहकर परिवार सहित गए थे, लेकिन नहीं लौटे। उनसे व परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं है। कश्यप के मुताबिक ठगी की शिकायत मल्हारगंज टीआई और सीएसपी को कर चुके हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। अब मामला डीआईजी तक पहुंचा है।

लकी ड्रॉ के बहाने बनाया सदस्य
वर्ष 2011 में श्री दामोदर मित्र मंडल चिटफंड कंपनी ने एक लकी ड्रॉ योजना निकाली थी। इसमें 400 रुपए 36 महीने तक जमा करने पर जमा हुए 14,400 के बदले पांच साल में 28,800 रुपए देने का आश्वासन दिया गया। करीब पांच सौ लोगों ने उक्त लकी ड्रॉ योजना पर भरोसा कर पांच साल तक रुपए जमा किए। जब लौटाने की बारी आई तो चिटफंड चलाने वाला राठौर परिवार गायब हो गया।

दर्ज करेंगे केस

हां, शिकायत मिलने पर एएसपी को दो दिनों में जांच रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर संबंधित चिटफंड कंपनी के संचालक पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।
हरिनारायणचारी मिश्र (डीआईजी, इंदौर)

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »