23 Apr 2024, 19:43:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुकेश मुवाल इंदौर। कहते हैं इश्क जब परवान चढ़ता है तो बागी हो जाता है। वह आड़े आने वाले किसी भी रिश्ते की परवाह नहीं करता। ऐसे ही एक मामले में युवती के प्रेम-प्रसंग की शिकायत जब घर पहुंची तो वह शिकायत करने वाली अपनी ही बहन के खिलाफ हो गई। बदला लेने के लिए प्रेमी के मोबाइल से बहन के नाम की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और बहन के चेहरे लगी आपत्तिजनक फोटो डाल दी। शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने युवती और उसके प्रेमी (अब पति) को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया, जहां से उसकी जमानत हो गई।

अश्लील फोटो पर चेहरा लगा दिया
पिछले दिनों विजयनगर क्षेत्र की एक निजी बैंक में कार्यरत युवती ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। उसका कहना था कि किसी ने उसकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक सामग्री डाली है। इतना ही नहीं, आरोपी ने फोटोशॉप के जरिए अश्लील फोटो पर उसका चेहरा लगा रखा है।

घर पर शिकायत के बाद रखने लगी रंजिश
क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पता चला युवती को बदनाम करने वाली बुरहानपुर निवासी उसकी चचेरी बहन दिव्या है। उसने कुछ माह पूर्व परिजन की मर्जी के खिलाफ अंकित श्रीवास्तव से प्रेम विवाह किया था। टीम ने दिव्या को पकड़ा तो खुलासा हुआ कि साल 2016 की शुरुआत में युवती (शिकायतकर्ता) ने दिव्या के अंकित से प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर दादी से शिकायत कर दी थी। इसे लेकर दिव्या रंजिश रखने लगी। उसने फरवरी में अंकित के मोबाइल से चचेरी बहन की फर्जी प्रोफाइल बनाते हुए उक्त हरकत की। क्राइम ब्रांच ने अंकित को भी गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया, जहां से दोनों की जमानत हो गई।

दोस्त का भी बना चुके थे अश्लील वीडियो
कुछ माह पहले अंकित और दिव्या बुरहानपुर से भागकर इंदौर आए थे। तब अंकित एक मित्र के घर रुका था। बताते हैं तब दोनों ने मित्र और उसकी पत्नी के अंतरंग संबंधों की वीडियो बना ली थी। मामले में लसूड़िया पुलिस ने केस दर्ज किया था। 22 सितंबर को पुलिस ने अंकित का मोबाइल व सिम जब्त कर ली थी। दिव्या ने इससे ही बहन की प्रोफाइल बनाई थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »