25 Apr 2024, 11:31:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कृष्णपाल सिंह इंदौर। 2016 बीतने को है और 2017 शुरू होने वाला है। जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें नए साल में गति मिलेगी। शहरी सरकार द्वारा किए जा रहे कई विकास कार्य बंद पड़े हैं, जिसमें दोबारा तेजी की आवश्यकता है। हालांकि रास्तों पर काम जारी है, जिस कारण जनता को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है। 2017 में कई रास्ते जनता के लिए खुल जाएंगे। फिर बात स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली सड़कों की करें या अन्य सड़कों की। नगर निगम के जनप्रतिनिधि भी इन रास्तों को तेजी से बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

इन प्रमुख मार्गों पर देंगे ध्यान

जिंसी से रामबाग पुल (सुभाष मार्ग) 1.50 किमी व 30 मीटर सड़क की चौड़ाई।
चंद्रभागा पुल से गंगवाल बस स्टैंड दो किमी व 18/24 मीटर चौड़ाई।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल 1.80 किलोमीटर व 18 मीटर चौड़ाई।
जयरामपुर से गौराकुंड 1.60 किमी व 18 मीटर चौड़ाई।
कृष्णपुरा पुल से गौतमपुरा ( नंदलालपुरा मार्ग) 0.70 किमी व 18 मीटर चौड़ाई।
पलसीकर चौराहा से कटकटपुरा थाना    0.60 किलोमीटर व 24 मीटर।
राजबाड़ा से मरीमाता चौराहा, इमली बाजार होते हुए 1.80 किमो व 12 /18 मीटर चौड़ाई।
राजमोहल्ला से बड़ा गणपति, गणेशगंज 0.60 किलोमीटर व 30 मीटर चौड़ाई।

ये बनेंगी सड़कें

>गणेशगंज से बड़ा गणपति 600 मीटर, 100 फीट चौड़ी 150 बाधाएं निर्माण लागत : आठ से 10 करोड़।
>जयरामपुर कॉलोनी से गौराकुंड तक (जयरामपुर से छत्रीबाग नर्सिंग बाजार होते हुए सीतलामाता बाजार) 1200 मीटर 60 फीट चौड़ी (कहीं 30 तो कहीं 40 फीट चौड़ी) 400 बाधाएं।
निर्माण लागत 12 से 15 करोड़।
>सदरबाजार से मरीमाता, इमली बाजार 1.5 किमी 60 फीट चौड़ी 150 बाधाएं निर्माण लागत 8 करोड़।
>जंजीरवाला चौराहे से एमआईजी थाने तक 1.5 किमी 60 फीट चौड़ी 150 से ज्यादा बाधाएं निर्माण करीब 8 करोड़ रुपए
>एमआर 6 चंदन नगर से एमओजी लाइन 2.5 किमी 150 फीट चौड़ी निर्माण लागत 20 करोड़ रुपए।

कार्रवाई में ना हो परेशानी

जो काम बचे हैं उन्हें जल्द पूरा करने के आदेश ठेकेदारों को दिए गए हैं। इसके अलावा नए साल में एक साथ कई स्थानों पर मास्टर प्लान के अनुसार विकास किया जाएगा, जिसकी प्लानिंग शुरू कर दी गई है। जो नियम विरुद्ध होंगे उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं कि वो नपती कर नक्शा तैयार कर लें, ताकि कार्रवाई में परेशानी न हो।     - मनीष सिंह, -कमिश्नर, नगर निगम

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »