19 Apr 2024, 19:04:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

सुधीर शिंदे इंदौर। सरकारी जमीन बचाने के लिए कलेक्टर पी.  नरहरि प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मैदानी अमला जमीन के जादूगरों से सांठगांठ कर उनके प्रयास पर पानी फेर रहा है। मैदानी अमले की सरपरस्ती में ही बांक क्षेत्र के इंदौर-अहमदाबाद जैसे नेशनल हाईवे की प्राइम लोकेशन पर धड़ल्ले से सरकारी जमीन पर निर्माण जारी है। क्षेत्र में एक धार्मिकस्थल की आड़ में मार्केट खड़ा हो गया, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से बनाई गईं दुकानों का निर्माण रोकने का प्रयास नहीं हुआ।

दरअसल ये मामला बांक पंचायत के सर्वे नंबर 178 का है। शासन के रिकॉर्ड में ये जमीन सीलिंग की है, लेकिन क्षेत्र के इकबाल शौकत बाबा ने इस जमीन को अपनी बताकर करीब 5000 वर्ग फीट पर मार्केट खड़ा कर दिया। मार्केट का एक हिस्सा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर और दूसरा नूरानी नगर के मुख्य मार्ग पर आता है। बेशकीमती सरकारी जमीन के इस बड़े हिस्से पर हुए अवैध निर्माण के दौरान निगम ने जिम्मेदारों ने रोकने का कोई प्रयास नहीं किया।

बड़ी कीमत पर सौदे...

जानकारों के मुताबिक अवैध तरीके से बने इस मार्केट की दुकानों के बड़े सौदे हो रहे हैं। खरीदार भी नियमों की अनदेखी कर प्राइम लोकेशन पर होने के कारण पैसा लगाने से नहीं चूक रहे हैं।

अवैध निर्माण का गढ़ बना बांक
अवैध निर्माण के गढ़ बन चुके बांक एअरपोर्ट से सटे और इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे और पीथमपुर व सुपर कॉरिडोर को जोड़ने वाले मार्ग पर बसा है। साथ ही बेटमा व सिंहसा आईटी पार्क, सिरपुर तालाब जैसे बड़े क्षेत्र होने से कई नामचीन कॉलोनियां, स्कूल कॉलेज आकार ले रहे हैं। जमीनों की कीमत आसमान छूने लगी हैं। जमीन के जादूगरों ने इसे गढ़ बना लिया।

प्रशासन निर्माणों की कर रहा जांच

अधिकारी बांक, सिरपुर व चंदन नगर क्षेत्र में सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध निर्माणों को लेकर जांच पड़ताल में जुट गया है। एसडीएम संदीप सोनी ने बताया क्षेत्र के अवैध निर्माणों की सूची तैयार कर जल्द बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये कहा..

ये खसरा हमारे द्वारा खरीदा हुआ है। धार्मिक स्थल के लिए भी हमने ही जमीन दी है। सीलिंग को लेकर कोर्ट में हम लड़ाई लड़ रहे हैं।
- इकबाल शौकत बाबा

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »