29 Mar 2024, 13:07:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

पतंजलि नूडल्स बनाने वाली बजरंग एग्रो पर छापा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2016 10:39AM | Updated Date: Dec 22 2016 10:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा  इंदौर। बाबा रामदेव के लिए पतंजलि ब्रांड के नूडल्स और आटा बनाने वाली घाटा बिल्लौद की बजरंग एग्रो इंडस्ट्री प्रा.लि. के खिलाफ कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को छापा मारा। देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान कई ऐसे दस्तावेजी प्रमाण जांच अधिकारियों के हाथ लगे हैं, जो बड़ी एक्साइज ड्यूटी चोरी की पुष्टि करते हैं।

कॉर्पोरेट आॅफिस पर दी दबिश
टीम ने विक्रम टॉवर की पहली मंजिल स्थित बरजंग एग्रो के कॉर्पोरेट आॅफिस पर दबिश दी। दूसरी ने सेहजवाया, घाटा बिल्लौद में  कंपनी की मेन्युफेक्चरिंग यूनिट पर छापा मारा। साजन नगर स्थित अन्य आॅफिस व पालदा नेमावर रोड स्थित ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में पता चला कंपनी कुकवेल ब्रांड के नाम से नूडल्स व आटा तो बनाती है, पतंजलि ब्रांड का नूडल्स व आटा भी बनाती है। कंपनी अहमदाबाद की अन्य कंपनी का प्रोडक्ट भी बनाती है।

2014-15 में डीजीसीईआई भी मार चुकी है छापा
राधेश्याम गोयल, सुभाष गोयल  और प्रतीक गोयल द्वारा संचालित बजरंग एग्रो पर 2014-2015 में डायरेक्टर जनरल आॅफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस (डीजीसीईआई) भी छापा मार चुकी है। डिपार्टमेंट ने संघवी फुड्स व बजरंग एग्रो पर संयुक्त कार्रवाई की थी। उस दौरान पता चला था कि कंपनी दस्तावेजों में कारोबार कम बताकर छूट का लाभ ले रही है। कंपनी पर सेंट्रल एक्साइज भी 2010 से पहले कार्रवाई कर चुकी है। मामला कस्टम, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल दिल्ली तक गया। इस पर 16 अगस्त और 22 सितंबर 2016 को भी सुनवाई भी हुई। मामला विचाराधीन है।

करीब 300 करोड़ साल का है कारोबार
सिडबी की सहयोगी संस्था स्मेरा रेटिंग लिमिटेड द्वारा 10 जून 2016 को जारी विज्ञप्ती के अनुसार बजरंग की सोया प्रोडक्ट का टर्नओवर 90000 टन/सालाना, रिफाइनिंग आॅइल का टर्नओवर 15000 टन/सालाना, आटे का टर्नओवर 30000 टन/सालाना और पास्ता-नूडल्स का टर्नओवर 8760 टन/सालाना है। कंपनी कुकवेल और सर्वोत्तम ब्रांड के प्रोडक्ट बनाकर बेचती है। 2013-14 में कंपनी ने 304.53 करोड़ का कारोबार करके 6.60 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया था, जबकि 2014-15 में 289.15 करोड़ के कारोबार पर 6.04 करोड़Þ का लाभ हुआ। कुल कारोबार में 50-60 फीसदी सोया प्रोडक्ट पर निर्भर है।    

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »