29 Mar 2024, 21:20:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

रफी मोहम्मद शेख इंदौर। बैंक, सरकारी योजनाओं व प्रॉविडेंट फंड जैसी जरूरी सेवाओं के बाद अब जल्दी ही परीक्षाओं में भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया जाएगा। यह स्कूल और कॉलेज दोनों स्तर पर लागू होगा। इस साल से इंजीनियरिंग की जेईई-मेन्स और असिस्टेंट प्रोफेसर्स-जेआरएफ की नेट जैसी प्रोफेशनल परीक्षाओं में यह जरूरी कर दिया है।

मानव संसाधन मंत्रालय फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह व्यवस्था कर रहा है। इससे जानकारी एक क्लिक पर सामने आ जाएगी। जल्दी ही सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही स्टेट बोर्ड और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में भी आधार कार्ड नंबर देना जरूरी किया जाएगा।

आॅनलाइन जमा किया जाता है फॉर्म
इस साल सबसे पहले सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रही यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) में आधार कार्ड जरूरी किया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए योग्यता बनती है। साथ ही इसी साल से देशभर के आईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी ज्वाइंट इंजीनियरिंग एक्जाम (जेईई) मेन्स में भी विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। इन दोनों परीक्षाओं में परीक्षा फार्म आॅनलाइन जमा किया जाता है।

सभी प्रोफेशनल परीक्षाओं में
अब आगे होने वाली सभी प्रोफेशनल परीक्षाओं में आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया जाएगा। इसमें परीक्षा फार्म भरने के समय ही आधार कार्ड नंबर देना जरूरी किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी अगर कोई गलत जानकारी भरता है तो तुरंत आधार कार्ड में दी गई जानकारी से मैच किया जाएगा और उसका फार्म ही निरस्त हो जाएगा। इसके बाद परीक्षा देने के पहले आधार कार्ड में दी गई जानकारी, फोटो आदि के आधार पर उसकी पहचान की जा सकेगी। इसके लिए थंप इंप्रेशन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे तुरंत जानकारी सामने आ जाएगी।

व्यापमं में सबसे पहले
मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जाम (पूर्व व्यापमं) की सभी आॅनलाइन परीक्षाओं में आधार कार्ड का नंबर जरूरी किया गया है। वह इस जानकारी के आधार पर ही फर्जी परीक्षाओं को पकड़ रहे हैं। इससे फर्जीवाड़ा में भी बहुत कुछ हद तक रुक पाया है। वहीं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही आॅनलाइन परीक्षाओं में आधार कार्ड का नंबर देना जरूरी किया गया था। देश में अन्य बोर्ड भी इस दिशा में काम कर रहे है और आधार कार्ड की जानकारी के आधार पर ही परीक्षाएं आयोजित करवा रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »