26 Apr 2024, 03:04:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कृष्णपाल सिंह इंदौर। पर्यटन विभाग की चिट्ठी के बाद भी निगम ने अब तक पीपल्यापाला तालाब का लीकेज दुरुस्त नहीं किया, उलटा ऐसी इंजीनियरिंग कर रहा है, जिस पर सवाल उठने लगे हैं। वह उस नहर का पानी मोटर के जरिए तालाब   में डाल रहा है, जहां उसका पानी रिसकर महीनों से जमा हो रहा है। ऐसे में पैसे और वक्त की बर्बादी होने के साथ-साथ तालाब का जलस्तर भी घटता जा रहा है।

जानकारों का कहना है अगर कुछ हफ्तों तक ऐसा ही चलता रहा तो नए साल में लोग मालवा क्वीन की सवारी से महरूम रह जाएंगे, क्योंकि जितनी तेजी से पानी निकलकर बाहर जा रहा है, उसे लाने की ‘जादूगरी’ में उतनी तेजी नहीं है। यहां से पानी सीधे नहर से राजेंद्र नगर की कान्ह नदी में जा रहा है। पर्यटन विभाग भी निगम के इस फॉर्मूले पर हैरान है।

ये कर रहे कमाल

करोड़ों रुपए खर्च कर पीपल्यापाला तालाब के किनारे रीजनल पार्क बनाया गया है। यहां आने वालों की संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने दो साल पहले बोट क्लब शुरू किया था। इसमें रोज सैकड़ों लोग बोट की सवारी करते हैं। इससे विभाग को कमाई होती है, साथ ही एक हिस्सा निगम खजाने में भी जमा होता है। इसके बावजूद उसकी लापरवाही से बोट क्लब बंद होने के कगार पर है। निगम ने जुगाड़ कर 15 एचपी की मोटर तो लगा दी, लेकिन उसमें पाइप सड़े लगा दिए, जिससे कई जगह लीकेज है। 18 से 20 घंटे पानी फेंकने पर भी नहर खाली नहीं हो पा रही। इसके पीछे मंशा तालाब सुखाने की है, ताकि आसपास के खेतों की जमीन और बड़ी करा दी जाए।

तालाब का जलस्तर घटा
तालाब का जलस्तर कई फीट घट गया है। इसे लेकर कई बार पर्यटन विभाग निगम को चिट्ठी लिखकर लीकेज दुरुस्त करने की गुहार लगा चुका है। निगम के इंजीनियर निरीक्षण करने कई बार मौके पर जा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने तालाब भरने का नायाब तरीका निकाला। निगम की टीम ने वॉल्व की खराबी दूर करने के बजाय उस नहर में मोटर लगाकर दोबारा तालाब में पानी डलवाना शुरू कर दिया है।

मैं पता करता हूं
मामले की जानकारी मुझे नहीं है। आप बता रहे हैं कि नहर से पानी निकालकर तालाब भर रहे हैं तो मैं पता करता हूं।
-देवेंद्र सिंह, अपर आयुक्त, निगम

ये है पर्यटन विभाग की पीड़ा
पांच फीट पानी में 75 लोगों की क्षमता वाला मालवा क्वीन क्रूज नहीं चल सकता।
अभी दो स्पीड बोट चल रही हैं, जबकि दो खराब हैं। इनके स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल रहे।
दस पैडल बोट तैर रही हैं, जबकि 20 स्पेयर में हैं।
मिनी क्रूज चल सकता है, जिसमें 16 लोग आते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »