20 Apr 2024, 16:17:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

विनोद शर्मा इंदौर। कैंसर और एड्स पीड़ितों के नाम पर चंदा वसूली करती आ रही इंदौर की चंदा गैंग झाबुआ के राणापुर थाने में दो दिन पुलिस रिमांड पर रह चुकी है। हालांकि इस दौरान गैंग के तीन कारिंदों ने सरगना संदीप चौधरी का नाम नहीं बताया था, जिसने एक वकील के माध्यम से थाने के आला स्टाफ को पैसे देकर गैंग को आगर थाने से छुड़वाया था। दबंग दुनिया के सामने गैंग के अमित सिसोदिया ने अपना पक्ष रखा था, जिसकी रिकॉर्डिंग मिलने के बाद राणापुर पुलिस ने नए सिरे से तफ्तीश शुरू कर दी है।

7, 8 और 9 जुलाई को आगर थाने में बंद रहने के बाद गैंग को 17 जुलाई को झाबुआ की राणापुर पुलिस ने पकड़ा था। कोर्ट ने दो दिन का रिमांड दिया। टीआई भीमसिंह सिसोदिया ने बताया गिरफ्तारी के दौरान गैंग से करीब 35 हजार रुपए व तीन रसीद कट्टे पकड़े गए। इनमें से कुछ से रसीद कट चुकी थी। तीनों ने कई राज उगले थे, जिनमें से कुछ पर जांच हो चुकी है।

पते थे मेरठ के...
टीआई सिसोदिया ने बताया जो रसीद कट्टे पकड़े गए थे, उन पर पंजीयन नंबर नहीं था। न ही लाइसेंस या अन्य कोई जानकारी थी। संस्था का जो नाम-पता रसीदों पर था, वह भी फर्जी निकला। सिर्फ अमित सिसोदिया का पता इंदौर का था, जबकि सचिन मलिक और एक अन्य का मेरठ का। अमित ने आलीराजपुर के रिश्तेदार का पता दर्ज कराया था।
कॉल रिकॉर्डिंग भी निकाल रहे हैं- सिसोदिया ने बताया सचिन ने बोस होना कबूला, लेकिन फिर भी कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य साधनों से जांच जारी है।
कहीं फरारी, कहीं सबूत मिटाने की कोशिश- दबंग दुनिया द्वारा लगातार किए जा रहे खुलासों और डीआईजी संतोष सिंह द्वारा जांच को लेकर दिए निर्देश के बाद से ही चंदा गैंग फरारी काट रही है। वहीं संदीप चौधरी की कोशिश है कि उसका नाम पुलिस के सामने नहीं आए। वह उन लोगों को भी धमका रहा है, जिनके जरिये दबंग दुनिया ने गैंग का खुलासा किया।

आगर पुलिस भी शंका के घेरे में
एक तरफ संदीप और उसकी गैंग अपने दामन को पाक-साफ बताने के लिए जी-जान लगा रही है, वहीं ‘पांच लाख देकर आगर थाने से छूटी थी चंदा गैंग’ शीर्षक से 25 नवंबर को प्रकाशित समाचार के बाद आगर एसपी आर. मीणा ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामले में उन्होंने थाने के उस बड़े अधिकारी की जांच शुरू कर दी, जिसने इंदौर के वकील और एक अन्य व्यक्ति से थाने में ही पैसे लिए और चंदा गैंग को 151 जैसी सामान्य प्रतिबंधात्मक धारा लगाकर छोड़ा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »