25 Apr 2024, 11:51:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

विनोद शर्मा इंदौर। खजराना में जमीन की कीमतों ने आसमान क्या छुआ, नेक मकसद के लिए बने ट्रस्ट भी नेकी छोड़ भू-माफियाओं के नक्शे-कदम पर चल दिए। इसका बड़ा उदाहरण वक्फ बोर्ड से मदरसे के लिए ली गई जमीन पर कट रही अवैध कॉलोनी है, जिसका अब तक नामकरण नहीं हो पाया है लेकिन प्लॉट बिक चुके हैं। कई घर भी बन चुके हैं। हालांकि न सड़क के पते है, न बिजली के। 
 
प्लॉट के नाम पर ठगी का शिकार हुए मोहम्मद अजीम और उनके जैसे अन्य खरीदारों की मानें तो जमीन को सैयद नुरुद्दीन नाहरशाह वली चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले कॉलोनी बनाया गया है। इस काम को शरीफ खान जैसे दलाल के साथ अंजाम दिया ट्रस्ट के सर्वेसर्वा मकसूद खान ने। 
 
ट्रस्ट ने मकसद ही बदल दिया
वक्फ बोर्ड ने 2012-13 में ट्रस्ट को मदरसे और वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने के लिए लीज पर जमीन दी थी, लेकिन ट्रस्ट संचालकों ने ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की कल्पना को कॉलोनी में बदल दिया। 500-600 वर्गफीट के प्लॉट काट दिए। मुंह देखकर कीमत भी वसूली। लगातार शिकायतों के बाद मप्र वक्फ बोर्ड के 2014-15 में अध्यक्ष रहे शौकत मोहम्मद खान ने लीज निरस्त कर दी। 

खरीदने के बाद पता चला अवैध है
मोहम्मद अजीम ने बताया कि 2012 में जमीन मिलते ही कॉलोनी कटने लगी थी। 600 वर्गफीट का प्लॉट तीन लाख में बेच रहे थे। वादा किया था कि 15 दिन बाद ही प्लॉट 15 लाख में बिक जाएगा। कॉलोनी रजिस्टर्ड है। 50 हजार रुपए रजिस्ट्री के भी लिए। जब रजिस्ट्री के लिए टरकाते रहे तो रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर पूछताछ की तो पता चला कॉलोनी अवैध है। पैसे मांगे मांगने पर देने से मना कर दिया। उल्टे खजराना थाने में झूठी रिपोर्ट कर दी। टीआई को मैंने सच्चाई बताई, तब जनवरी 2016 में पूरे पैसे देने का करार हुआ। दिए सिर्फ दो लाख। बाकी डेढ़ लाख और मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। 
 
अभी भी चल रहे निर्माण
मैं खजराना में ही रहता हूं और आते-जाते जमीन दिखती है। लीज निरस्ती के बाद भी निर्माण चलते रहे तो इसकी जानकारी मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को दी। उन्होंने कलेक्टर इंदौर को कार्रवाई के लिए लिखा। निर्माण अभी भी जारी है। अब दोबारा शिकायत करेंगे। 
- नासिर शाह, 
पूर्व अध्यक्ष, जिला वक्फ बोर्ड 

नहीं हो रही कार्रवाई
जमीन मदरसे के लिए दी थी, कॉलोनी बनने लगी। बोर्ड ने दो साल पहले लीज निरस्त कर दी, पर ट्रस्ट हाई कोर्ट चला गया। संबंधित विभागों को लिखने के बाद भी कार्रवाई हो नहीं रही है। 
- अनवर खान,  
अध्यक्ष जिला वक्फ बोर्ड
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »