25 Apr 2024, 13:43:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

जिले के 40 स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने लगाया ‘ताला’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2016 10:29AM | Updated Date: Nov 18 2016 10:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

संतोष शितोले  इंदौर। स्कूल शिक्षा विभाग ने फिर जिले के 40 स्कूलों को बंद कर दिया। इनमें 20 इंदौर विकासखंड के, जबकि 20 महू, सांवेर व देपालपुर विकासखंड के हैं। इनका विलय पास के विद्यालय में कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्कूलों पर भी ताला लगाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए दो तरह के आदेश जारी किए हैं। एक में 26 स्कूल इसी सत्र से बंद किए, जबकि दूसरे आदेश में 14 स्कूलों को सत्र 2017-18 से अन्य स्कूलों में विलय करने की छूट दी गई है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत एक किमी की परिधि में प्राइमरी स्कूल और तीन किमी की परिधि में मिडिल स्कूल होना चाहिए। हर गांव में स्कूल खोलने का प्रावधान भी है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले में दर्जनभर प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को बंद कर इन गांवों को स्कूलविहीन कर दिया है। उधर, कुछ गांवों में एक ही परिसर में चार-चार स्कूल चल रहे हैं। मिसाल के तौर महू विकासखंड के ग्राम चैरड़िया में एक ही परिसर में चार स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जबकि इनमें छात्र संख्या 100 के करीब बताई गई। इस प्रक्रिया में इस विद्यालय को छुआ तक नहीं गया। इधर, इसके विपरीत इंदौर विकासखंड के ग्राम खाती पीपल्या के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को बंद कर इनका विलय पास के गांव बुरानाखेड़ी में कर दिया गया। जाहिर है इस प्रक्रिया से खाती पीपल्या के नौनिहाल शिक्षा से वंचित हो गए हैं।

परिपत्र पर कलेक्टर के हस्ताक्षर
स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा केंद्र के परिपत्र का हवाला देते हुए कलेक्टर के हस्ताक्षर से स्कूल बंद करने संबंधी आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश (क्र./शिक्षा/ 2016/3308 दिनांक 8.11.16) में 14 स्कूलों को बंद कर नजदीकी अथवा एक ही परिसर के विद्यालयों में विलय किया गया है। मजे की बात तो ये है कि इनमें से अधिकांश स्कूलों में छात्र संख्या शून्य है, पर विभागीय अफसरों ने इन स्कूलों को इस सत्र में पूर्वानुसार संचालित करने का फरमान जारी करते हुए कहा कि इस आदेश का पालन सत्र 2016-17 की समाप्ति के बाद किया जाएगा। एक अन्य आदेश में 26 स्कूलों को बंद कर इनका विलय पास की शाला में कर दिया गया, लेकिन इन्हें इसी सत्र से बंद मानकर इनका विलय तत्काल प्रभाव से किया गया है।

इन्हें सत्र समाप्ति तक बंद होने की छूट
’ मावि कृष्णबाग कॉलोनी का विलय मावि सांवरिया नगर
’ प्रावि क्र. 52, राजमोहल्ला का विलय प्रावि क्र. 51, राजमोहल्ला
’ प्रावि सामुदायिक भवन चंपाबाग का विलय प्रावि क्र. 84, हाथीपाला
’ मराठी कप्रावि क्र. 5 का विलय प्रावि क्र. 45, इंदौर
’ मावि बाल्याखेड़ा का विलय मावि पानोडनई
’ प्रावि मालीखेड़ी का विलय प्रावि असरावद बुजुर्ग
’ प्रावि सोनगीर, हातोद का विलय प्रावि सोनगीर मध्य रास्ता
’ उन्नत मावि खराड़िया का विलय मावि सेमल्याराय
’ प्रावि खाती पीपल्या का विलय प्रावि बुरानाखेड़ी
’ मावि खाती पीपल्या का विलय मावि बुरानाखेड़ी
’ प्रावि देवधरम पंपिंग स्टेशन का विलय प्रावि फूल कराड़िया
’ प्रावि गड़बड़ी, महू का विलय प्रावि सांगला खली

इन स्कूलों का अस्तित्व चालू सत्र में ही समाप्त
मावि मराठी क्र. 13, नंदा नगर का विलय प्रावि क्र. 32, नंदा नगर
प्रावि क्र. 134, सुभाष नगर का विलय प्रावि क्र. 106, सुभाष नगर
प्रावि क्र. 98, मालवा मिल का विलय प्रावि क्र. 101, मालवा मिल
प्रावि क्र. 99, मालवा मिल का विलय प्रावि क्र. 100 मालवा मिल
कन्या प्रावि क्र. 22, सीआरपी लाइन का विलय प्रावि क्र. 40, सीआरपी लाइन
कन्या प्रावि जंबूर्डी हप्सी का विलय बालक प्रावि जंबूर्डी हप्सी
प्रावि क्र. 28, अहिल्या पलटन का विलय प्रावि क्र. 29, अहिल्या पलटन
प्रावि क्र. 61, बाराभाई का विलय प्रावि क्र. 65, बाराभाई
प्रावि क्र. 134, (बालक) गांधी नगर का विलय प्रावि (कन्या) गांधी नगर
उर्दू प्रावि क्र. 58, नयापीठा का विलय उर्दू प्रावि क्र. 59, नया पीठा
कन्या मावि क्र. 4, नंदा नगर का विलय मावि क्र. 11, नंदा नगर
सिंधी कन्या मावि क्र. 21, राजमोहल्ला का विलय मावि क्र. 6, राजमोहल्ला
मावि क्र. 15, रामबाग का विलय मावि नवीन रामबाग
कन्या मावि क्र. 22, सीआरपी लाइन का विलय मावि क्र. 40, सीआरपी लाइन
मावि क्र. 25, अहिल्या पलटन का विलय मावि क्र. 39, अहिल्या पलटन
मावि क्र 49, किला मैदान का विलय मावि क्र. 20, किला मैदान
प्रावि सामुदायिक भवन, लालगली का विलय प्रावि क्र. 8, परदेशीपुरा
कन्या प्रावि क्र. 48, भागीरथपुरा का विलय बालक प्रावि क्र. 111, भागीरथपुरा
कन्या मावि क्र. 27, भागीरथपुरा का विलय मावि क्र. 47, भागीरथपुरा
कन्या मावि गुजरखेड़ा, महू का विलय मावि गुजरखेड़ा, महू
कन्या प्रावि गुजरखेड़ा, महू का विलय प्रावि गुजरखेड़ा, महू
कन्या मावि आंबाचंदन, महू का विलय मावि आंबाचंदन, महू
कन्या प्रावि आंबाचंदन, महू का विलय प्रावि आंबाचंदन, महू
बालक प्रावि धार नाका का विलय कन्या प्रावि धारनाका, महू
कन्या प्रावि कैलोद का विलय प्रावि कैलोद, महू

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »