20 Apr 2024, 01:52:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

ईओडब्ल्यू खंगालेगा लोधी के कारनामों की फाइलें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2016 10:54AM | Updated Date: Nov 17 2016 10:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कृष्णपाल सिंह  इंदौर। नगर निगम में गड़बड़ी कर अफसर शातिराना ढंग से बच निकलते हैं। इस कारण जांच शुरू होती है और कागजों में दम तोड़ देती है। निगम अफसर लोकायुक्त व ईओडब्ल्यू में उलझते तो हैं, पर निकल जाते हैं। ताजा मामला इंजीनियर व भवन अधिकारी डीआर लोधी का सामने आया है। तत्कालीन कमिश्नर राकेश सिंह, सीबी सिंह सहित अन्य के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए ‘कारनामों’ की फाइलें अब ईओडब्ल्यू खंगालेगा। इस कारण अधीक्षक मनोज सिंह ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। दरअसल, लोधी के विरुद्ध शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। इसमें शहर में विभिन्न स्थानों पर नियम विरुद्ध भवनों के नक्शे स्वीकृत करने के आरोप लगाए गए हैं इसलिए सभी दस्तावेज खंगालकर पड़ताल की जाएगी।

नक्शों में गड़बड़ी की जांच की जाएगी
25 तक देना होगी जानकारी

स्वीकृत भवन के नक्शों में हुई गड़बड़ी का तकनीकी व भौतिक परीक्षण सीटीई ( सतर्कता) मप्र भोपाल से कराया जाएगा। इस कारण सभी सत्यापित जानकारी सतर्कता विभाग को 25 नवंबर तक देना होगी। डीआर लोधी द्वारा दी गई भवन अनुज्ञाओं की संपूर्ण नस्ती की सत्यापित कॉपी ईओडब्ल्यू कार्यालय में देने के लिए पत्र लिखा है।

ये है मामला
शिकायत में 59 भवनों की सूची में अवैध निर्माण संबंधी मौका परीक्षण कराया गया। इसमें 37 स्थानों पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाया गया। इसके चलते भवन निर्माताओं को नोटिस जारी किया गया। इसमें संबंधित क्षेत्र के भवन अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिए गए, लेकिन नेतागीरी के चलते मामला दबा दिया गया। ये सभी निर्माण रसूखदारों से ताल्लुक रखते हैं।

ये की शिकायत...
मेसर्स आईएफएफ ओवरसीज लि. तर्फे डॉ. प्रदीप माहेश्वरी पिता बाबूलाल, सर्वे नंबर 138/2 व 140/2/2, ग्राम मूसाखेड़ी, भवन अनुज्ञा क्रमांक 11420 भवन अधिकारी लोधी ने जारी की है। इस अनुज्ञा पत्र के साथ स्वीकृत मानचित्र में एफएआर 1.00 अंकित होकर स्वीकृत होना पाया गया। इसके अनुसार स्वीकृति योग्य क्षेत्रफल 1165.0 वर्ग मीटर तथा द्वितीय तल 235.93 वर्गमीटर (कुल- 1164.87 वर्गमीटर) ही स्वीकृत किया गया, जो स्वीकार्य योग्य सीमा 1165.00 वर्गमीटर के अंदर है। इसके अलावा 36 और शिकायत गड़बड़ी की हैं।

उपलब्ध करा देंगे जानकारी
अभी लेटर मेरे पास नहीं आया है। ईओडब्ल्यू ने जानकारी मांगी है तो उपलब्ध करा दी जाएगी। कौन-कौन-सी फाइल मांगी है, मैं पता करता हूं।
- देवेंद्र सिंह,
अपर आयुक्त, नगर निगम

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »