26 Apr 2024, 01:32:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

अनिल धारवा इंदौर। भूमाफिया व कॉलोनाइजर अरविंद बंजारी ने आम लोगों से तो धोखाधड़ी की ही, बैंक को भी लाखों की चपत लगाई। निजी बैंक से लिए कर्ज की किस्तें न चुकाने पर अब करीब 40 लाख रुपए की वसूली के लिए उसकी संपत्ति नीलाम की जाएगी। हालांकि उसे एक मौका और दिया गया है।

सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड ने हाल ही बंजारी और उसकी पत्नी के नाम फाइनेंस प्रॉपटीं की रिकवरी के लिए एक इश्तेहार जारी किया है, जिसमें 39,68,913 रुपए की वसूली बताई गई। बैंक ने उसे अंतिम रूप से 60 दिन का समय दिया है। इस बीच राशि जमा नहीं हुई तो उक्त प्रॉपर्टी नीलाम कर वसूली की जाएगी।

अब तक की जांच में मिली बड़ी गड़बड़
अरविंद पिता हंसदास बंजारी ने ग्रीनलैंड शेल्टर्स प्रा.लि. नाम से महू क्षेत्र में किसानों से एग्रीमेंट कर आधा दर्जन कॉलोनियां काट दीं, जबकि राजस्व रिकॉर्ड में उक्त जमीन किसानों के ही नाम है और यहां बकायदा खेती हो रही है। नियमों को ताक में बंजारी ने कई लोगों को आसान किस्तों में प्लॉट बेच दिए। इन कॉलोनियों में विकास तो दूर, पैसा लेकर न तो संबंधित व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कराई और न ही कब्जा दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस और प्रशासन की जांच चल रही है, जिसमें बड़ी गड़बड़ मिली। प्रशासन ने जांच रिपोर्ट तैयार कर एफआईआर के लिए सिमरोल पुलिस को प्रतिवेदन सौंप दिया है।

कार्रवाई के लिए एसपी के आदेश का इंतजार : मामले में सिमरोल पुलिस पीड़ितों के बयान दर्ज कर चुकी है और बंजारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एसपी के आदेश का इंतजार है। एक माह से ज्यादा बीतने के बाद भी एसपी ने अपनी राय नहीं दी। इसके चलते आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई नहीं हो पा रही।

यह प्रॉपर्टी हो सकती है नीलाम : सेंट बैंक द्वारा जारी इश्तेहार में अरविंद पिता हंसदास बंजारी एवं उरुशाली बंजारी दोनों निवासी फ्लैट नंबर 114 ब्लॉक ए, गीतांजलि अपार्टमेंट, जावरा कंपाउंड इंदौर के इन तीन फ्लैट का उल्लेख है-
फ्लैट नंबर 204, दूसरी मंजिल, ब्लॉक ए, एरिया 1125 वर्गफीट, गायत्री कुंज, ग्राम तेजपुर गड़बड़ी इंदौर।
फ्लैट नंबर 304, तीसरी मंजिल, ब्लॉक ए, एरिया 1125 वर्गफीट, गायत्री कुंज, ग्राम तेजपुर गड़बड़ी इंदौर।
फ्लैट नंबर 203, दूसरी मंजिल, ब्लॉक बी, एरिया 1485 वर्गफीट, गायत्री कुंज, ग्राम तेजपुर गड़बड़ी इंदौर।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »