23 Apr 2024, 16:56:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

दो चुनाव ने जीतू को किसान से बिल्डर बना दिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2016 10:22AM | Updated Date: Oct 16 2016 10:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा इंदौर। राऊ के मतदाताओं के सामने किसान के बेटे के रूप में स्वयं की ब्रांडिंग करते आए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 2008 की हार से लेकर 2013 की जीत के बीच पांच साल में करीब 12 करोड़ की संपत्ति अर्जित की। यानी सालाना 2.39 करोड़ की कमाई। किसी वक्त किसानी करता आया पटवारी परिवार आज राऊ-बिजलपुर का बड़ा बिल्डर घराना है। मनीष कालानी और  चंपू-चिराग से लेकर कई घराने ऐसे हैं जिनके भागीदार के तौर पर पटवारी परिवार काम कर रहा है।

2.39 करोड़ की औसत आय के हिसाब से किसान पुत्र के पास 20 करोड़ से ज्यादा की पूंजी है। पालाखेड़ी, बिजलपुर, अलवासा, फतनखेड़ी में जीतू के नाम जमीन है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक पटवारी खेती तक सीमित नहीं है। इंदौर में मॉल संस्कृति की शुरुआत मनीष कालानी ने ट्रेजर आईलैंड से की तो साथ ही पटवारी परिवार ने भी बिल्डर के काम का आगाज किया। टीआई, सेंट्रल मॉल से लेकर चंडीगढ़ व जयपुर तक कालानी ने जहां भी काम किया, पटवारी परिवार साथ रहा।4शेष पेज-8

चंपू-चिराग के भी सरपरस्त
फिनिक्स टाउनशीप जमीन घोटाले में क्राइम ब्रांच जिन नीलेश उर्फ चंपू अजमेरा और चिराग शाह को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है उनसे भी पटवारी की नजदीकियां रही हैं। पुलक सिटी के लिए दोनों को पटवारी ने ही जमीन दिलवाई थी। 6 मार्च 2011 को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए जीतू पटवारी का काफिला जिन गाड़ियों में चुरहट रवाना हुआ था उसमें चिराग की गाड़ी भी थी। इस गाड़ी का भामिता के पास एक्सीडेंट हुआ। इसमें कमलेश यादव और उमाशंकर यादव की मौत हो गई थी जबकि बाणगंगा निवासी गोपाल यादव घायल हो गए थे।

जहां कालानी, वहां जीतू..
बैंकों से अरबों का कर्ज लेकर सल्तनत खड़ी करने वाले मनीष कालानी ने जहां-जहां काम किया पटवारी ने वहां अहम योगदान दिया। फिर चाहे टीआई और सेंट्रल मॉल के लिए खुदाई का मामला हो या रंगवासा-बिजलपुर में ट्रेजर समूह के लिए जमीन जुटाने का।

भाइयों को बनाया बिल्डर
पटवारी के दो भाई हैं भरत और कुलभूषण उर्फ नाना। भरत कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., केएसपीएल शुभम सोलर एनर्जी पार्क प्रा.लि. और बी.पी. रियल एस्टेट प्रा.लि. के डायरेक्टर हैं। कुलभूषण इटीग्रेटेड कृषि प्रा.लि., हरिओम एग्रो रिसर्चर प्रा.लि., कृष्णायन डेवलपर्स प्रा.लि., सोलराइजर प्रोडक्ट प्रा.लि. और इंदौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में डायरेक्टर हैं। पटवारी बंधु पटवारी रियल एस्टेट प्रा.लि. के नाम से भी काम कर रहे हैं। कंपनी के नाम पर चार करोड़ का लोन लिया था। कंपनी का पंजीकृत पता 582, पटवारी चौक बिजलपुर है। इस पते पर केबी लैंड डेवलपर्स प्रा.लि. भी पंजीबद्ध है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »