24 Apr 2024, 03:35:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

विनोद शर्मा इंदौर। दवा कंपनियों की क्लिअरिंग एंड फारवर्डिंग (सीएंडएफ) से लेकर देवी अनुसूइया स्कूल चलाने वाले सुभाषचंद्र अग्रवाल और गुलाब अग्रवाल की लसूड़िया स्थित फार्मा ट्रेडर इंडिया प्रा.लि. के खिलाफ कस्टम सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमार कार्रवाई की। इसमें एक करोड़ की कर चोरी उजागर हुई है। कुछ राशि चुकाकर कंपनी ने बाकी के लिए तीन महीने का समय मांगा है।

सर्विस टैक्स की टीम गुरुवार शाम 18/2, लसूड़िया (पंचवटी के सामने) स्थित फार्मा ट्रेडर पहुंची। कंपनी न सिर्फ फार्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट की सीएंडएफ है बल्कि आॅटोमोबाइल पार्ट्स और इंजीनियरिंग गुड्स में भी हाथ आजमा रही है। कंपनी के वेअरहाउस हैं।

सुभाषचंद्र अग्रवाल और गुलाब अग्रवाल देवी अनुसूइया विद्या संस्थान के बैनर तले इंदौर-देवास रोड स्थित डकाच्या के सर्वे नं. 277/4 की  0.971 हेक्टेयर जमीन पर देवी अनुसूइया विद्या निकेतन संचालित कर रहे हैं। जमीन गुलमोहर कॉलोनी निवासी सुभाष पिता रामकिशोर, गुलाबबाई पति सुभाष अग्रवाल के नाम है। यहीं सर्वे नं. 242/1 की 0.916 हेक्टेयर जमीन भी अग्रवाल के नाम ही है।

बरामद दस्तावेजों में सामने आई कर चोरी

अग्रवाल ने 1989 में फार्मा ट्रेडर की स्थापना की थी। कंपनी आरओसी में पंजीबद्ध हुई जनवरी 2001 में। कंपनी से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उनमें एक करोड़ तक की कर चोरी सामने आई है।

बड़ा है समूह
18/2, लसूड़िया से पहले 4/7 में संचालित होते आए फार्मा टेÑडर समूह की गिनती इंदौर ही नहीं, बल्कि मालवा-निमाड़ के बड़े सीएंडएफ एजेंट के रूप में होती है। फार्मा ट्रेडर के बाद सुभाष अग्रवाल ने 2006 में एस्ट्रा आईडीएल लि. और 2011 में एसआरके देवबिल्ड प्रा.लि., पी.ट्रेड एफएमसीजी प्रा.लि. और देवी अनुसूइया संस्थान की नींव रखी।

जीएनजी कोचिंग पर भी छापा
सर्विस टैक्स चोरी के मामले में टीम ने एमजी रोड के इंद्रप्रस्थ टॉवर स्थित जीएनजी कोचिंग क्लासेस के खिलाफ भी छापामार कार्रवाई की। इसकी एक शाखा मनभावन प्लाजा बैंक कॉलोनी दशहरा मैदान पर भी है। यहां आईआईटी, जेईई, पीएमटी जैसे इंटेÑंस एक्जाम की तैयारी करवाई जाती है। यहां भी बड़ी तादाद में दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच जारी है।

केमिकल के कंटेनर से अब निकले टीवी कैबिनेट
इंदौर। डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने दिल्ली की प्रेस्टीज पॉलीमर प्रा.लि. के कंटेनर्स का जो जखीरा पकड़ा था उसमें से एक कंटेनर गुरुवार को खोला गया। इस कंटेनर का बिल केमिकल के नाम पर था लेकिन इसमें से टीवी कैबिनेट्स निकले। जिनकी लागत लाखों में बताई जा रही है। अब तक कंपनी के डायरेक्टर्स का भी पता नहीं चला है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »