28 Mar 2024, 22:02:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

टीही में सौ एकड़ जमीन पर बन रहा दो सौ करोड़ का लॉजिस्टिक पार्क

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2016 10:06AM | Updated Date: Sep 16 2016 10:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा इंदौर। पीथमपुर सहित मालवा-निमाड़ के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में आयात-निर्यात आसान करने के मकसद से कंटेनर कॉर्पोरेशन (कोनकोर) आॅफ इंडिया (रेल मंत्रालय का उपक्रम) ने टीही में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का काम शुरू कर दिया है। इंदौर-दाहोद रेल लाइन और एबी रोड के बीच करीब सौ एकड़ में बनने वाले पार्क से कंटेनर परिवहन आसान व सस्ता  होगा।

कॉर्पोरेशन ने बीते साल 520 करोड़ की लागत से दो लॉजिस्टिक पार्क मंजूर किए थे। 346 करोड़ की लागत से बरही, हरियाणा और 174 करोड़ से टीही, इंदौर। पहले चरण के तहत कॉर्पोरेशन ने 38.65 करोड़ के काम की जिम्मेदारी संजीवकुमार गोयल कॉन्ट्रेक्टर को दी है। कंपनी ने एक तरफ अर्थवर्क, बाउंड्रीवॉल, वेअर हाउस, प्रशासनिक भवन, डेÑेनेज सिस्टम, ब्रिज और विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ 22 करोड़ की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबा ट्रैक डाला जा रही है, जो अक्टूबर तक पूरा हो जाएगी।

डेढ़ किलोमीटर लंबे ट्रैक का चल रहा है काम
दूसरा चरण

अभी कॉर्पोरेशन ने 32 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करके काम शुरू किया है। विस्तार की संभावनाओं के साथ अधिग्रहण अभी जारी है। दूसरे चरण के तहत वेअर हाउस व अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। इंदौर-दाहोद रेल लाइन और प्लेटफॉर्म के बीच होंगी नई सुविधाएं।

आईसीडी पीथमपुर से संबंधित
अभी कंटेनर कॉर्पोरेशन आॅफ इंडिया पीथमपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) संचालित कर रहा है। चूंकि यह डिपो रोड लिंक से जुड़Þा है इसीलिए कॉर्पोरेशन रेल लिंक वाले टीही डिपो को आईसीडी पीथमपुर से जोड़कर ही चलाएगा।

थ्री लेन लाइन डलेगी
>    टीही पर बन रहे इंदौर-दाहोद रेल लाइन के स्टेशन से पीथमपुर की ओर 1.700 किलोमीटर दूर प्रोजेक्ट के तहत 800 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा प्लेटफॉर्म बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इसके लिए इंदौर-दाहोद रेल लाइन से जोड़कर 1.600 किलोमीटर लंबी थ्री लेन ब्रॉडगेज रेल लाइनें भी बिछाई जाएंगी। ट्रैक का काम भी शुरू हो चुका है।
>    अभी पीथमपुर में दो इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) हैं। 1994 से संचालित 17 एकड़ का आईसीडी पीथमपुर और  करीब 8 एकड़ का खेड़ा आईसीडी। दोनों रोड लिंक है। रेल लिंक आईसीडी अभी रतलाम (टू लेन ट्रैक) और मंडीदीप में है। टीही लॉजिस्टिक पार्क इन सबसे भारी बनना है।

बड़ा फायदा...
अभी पीथमपुर या सांवेर रोड के उद्योगों को रतलाम से कंटेनर बुलवाना पड़ते हैं। क्योंकि पीथमपुर आईसीडी रोड लिंक है और सांवेर रोड पर कुछ है नहीं। अब इंदौर-टीही तक कंटेनर आ सकेंगे। यहां से पीथमपुर बमुश्किल 10-15 किलोमीटर है, जबकि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र 20-25 किलोमीटर दूर। इससे कंटेनर बुलाने का खर्च भी काफी कम होगा।

पानी निकासी में बाधा नहीं
रेल लाइन और एबी रोड के बीच 300 मीटर की दूरी है। दोनों के बीच  से टीही की ओर से आने वाला नाला भी निकलता है। इंदौर-दाहोद रेल लाइन और एबी रोड पर पुलिया बनी है इस नाले पर। पानी निकासी को निर्बाध रखने के मकसद से इसी नाले पर रेल लाइन-एबी रोड के बीच एक पुल और बन रहा है। इस पुल से भी प्लेटफॉर्म के लिए आने वाला ट्रैक डलेगा। नाले से जुड़ने वाली डेÑन भी डाली जाएगी ताकि प्लेटफॉर्म के पानी की निकासी भी हो।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »