20 Apr 2024, 11:42:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

रेलवे स्टेशन पर 12 घंटे के लिए भी मिलेगा रूम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 14 2016 10:07AM | Updated Date: Sep 14 2016 10:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अनूप सोनी  इंदौर। अब रेलवे स्टेशन पर 12 घंटे के लिए भी रूम मिलेंगे। इसमें इंदौर सहित देशभर के 485 स्टेशनों को शामिल किया गया है। अब तक इंदौर स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों की मनमर्जी के कारण यात्रियों को 24 घंटे से कम समय के लिए रूम नहीं दिया जाता था। इससे यात्रियों को किराया ज्यादा देना पड़ता था, साथ ही 24 घंटे की बुकिंग होने के कारण अन्य यात्रियों को रूम उपलब्ध नहीं हो पाते थे।

रेलवे ने अब रूम बुकिंग के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) को भी अधिकृत कर दिया है और उसने बुकिंग भी शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने इंदौर सहित कुल 485 स्टेशनों का चयन किया है, जिसकी बुकिंग वेबसाइट (www.irctc.co.in) से आॅनलाइन की जा सकती है। इसमें यात्री को 10 से 40 रुपए तक सर्विस चार्ज रूम किराए के अलावा देना पड़ेगा। इसमें यात्रियों को दो फायदे होंगे। एक तो यह कि यात्री कहीं से भी किसी भी स्टेशन के रूम की बुकिंग कर सकते हैं।
दूसरा यह है कि यात्री को कम से कम 12 घंटे के लिए भी रूम मिल जाएगा। 

पीएनआर नंबर है जरूरी
स्टेशन स्थित रूम सिर्फ यात्रियों के लिए ही रहते हैं। जब भी कोई यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रूम की बुकिंग करेगा तो उसे टिकट में लिखा पीएनआर नंबर दर्ज कराना होगा, यानी जनरल कोच में यात्रा करने वाले को रूम नहीं मिल पाएगा। पीएनआर नंबर वाले यात्रियों को भी केवल उन्हीं स्टेशनों पर रूम मिलेंगे, जहां से उन्होंने यात्रा शुरू की है और जहां समाप्त की है।

...तो डूब जाएगी राशि
आईआरसीटीसी ने बुकिंग कैंसिल करने का भी आॅप्शन दिया है। यात्री ने यदि 48 घंटे पहले रूम की बुकिंग कैंसिल कराई तो 10 प्रतिशत राशि ही कटेगी और यदि 24 घंटे के दौरान कैंसिल कराई तो 50 प्रतिशत राशि काटी जाएगी। उसी दिन बुकिंग कैंसिल कराई तो पूरी राशि रख ली जाएगी।

एक घंटे लेट की छूट
यात्री की ट्रेन जब भी स्टेशन पहुंचेगी तो उसे रूम तक पहुंचने के लिए एक घंटे की छूट रहेगी। इसके बाद रेलवे कर्मचारी उसकी बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं। यात्री स्टेशन के रूम को कम से कम 12 घंटे के लिए व अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »