28 Mar 2024, 17:22:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

रजिस्ट्रार के पद खाली, उधर रुके हैं प्रमोशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2016 10:28AM | Updated Date: Sep 4 2016 10:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रफी मोहम्मद शेख इंदौर। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता की बात की जा रही है, लेकिन शिक्षा देने वाली यूनिवर्सिटीज पर शासन स्थायी रजिस्ट्रार की नियुक्ति तक नहीं कर पा रहा। प्रदेश की पांच बड़ी यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार का काम डिप्टी रजिस्ट्रार के प्रभार में हो रहा है, वहीं दस वरिष्ठ डिप्टी रजिस्ट्रार सात साल से प्रमोशन की बाज जोह रहे हैं। सरकार द्वारा इनकी लिस्ट विवाद में उलझाए रखने से ये पात्र होने के बावजूद स्थायी नियुक्त नहीं हो पा रहे। रजिस्ट्रार के अलावा एक्जाम कंट्रोलर का पद भी इसी स्तर का है।

प्रदेश में कुल 12 स्टेट और ओपन यूनिवर्सिटी में स्थायी रजिस्ट्रार की जरूरत है लेकिन अभी मात्र सात में ही ये कार्यरत हैं। अप्रैल तक प्रदेश में 11 रजिस्ट्रार थे लेकिन पिछले महीने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से डॉ. आरडी मूसलगांवकर और रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर से डॉ. मगनसिंह अवस्था रिटायर्ड हो गए। वहीं डॉ. कमलाकर सिंह और आनंद कुमार काम्बले वर्तमान में निलंबित है। ऐसे में कुल सात ही बचे हैं।

प्रभारियों के हवाले काम
प्रदेश में इंदौर की देवी अहिल्या सहित बरकतउल्लाह भोपाल, रानी दुर्गावती जबलपुर, जीवाजी ग्वालियर और ग्रामोदय यूनिवर्सिटी चित्रकूट में रजिस्ट्रार का काम डिप्टी रजिस्ट्रार संभाल रहे हैं। प्रदेश में 24 डिप्टी रजिस्ट्रार हैं। रजिस्ट्रार के लिए जरूरी अर्हताओं में डिप्टी रजिस्ट्रार के रूप में सात साल का अनुभव होना चाहिए। दस डिप्टी रजिस्ट्रार को 14 साल का अनुभव है। पिछले साल विभाग ने इसकी प्रमोशन लिस्ट रद्द कर दी थी। मामला हाई कोर्ट गया, जहां निरस्त होने पर शासन यह मामला सुप्रीम कोर्ट ले गया है, जहां सितंबर अंत में अंतिम सुनवाई है।

इंदौर से जुड़े पांच नाम

प्रमोशन की बाट जोह रहे डिप्टी रजिस्ट्रार की लिस्ट में पांच नाम देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के हैं। सबसे पहला नाम और सीनियरिटी लिस्ट में नंबर दो पर काबिज डॉ. वीके सिंह का है, जो वर्तमान में रजिस्ट्रार हैं। वहीं गोपनीय विभाग के डॉ. अजय वर्मा का नाम भी है। पूर्व में इंदौर में रह चुके व कैटेगरी में नंबर एक पर जबलपुर में पदस्थ डॉ. राजेंद्रसिंह बघेल का नाम भी है तो भोपाल में पदस्थ डॉ. अनिल कुमार शर्मा भी शामिल हैं। उज्जैन में पदस्थ डॉ. डीके बग्गा भी इसी लिस्ट में हैं।

यहां खाली हैं पद

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर
बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर
जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर
महात्मा गांधी ग्रामोदय यूनि. चित्रकूट।

ये हैं रजिस्ट्रार के दावेदार
रवींद्रसिंह काकोड़िया (अभी निलंबित) ल्ल वीके सिंह
डॉ. एचएस त्रिपाठी ल्ल डॉ. अनिल कुमार शर्मा ल्ल डीके बग्गा
आईके मंसूरी ल्ल लालसाहेब सिंह ल्ल डॉ. राजेंद्रकुमार बघेल ल्ल डॉ. अजीत श्रीवास्तव ल्ल डॉ. अजय वर्मा।

अभी यहां ये हैं रजिस्ट्रार
डॉ. परीक्षित सिंह- डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी महू
मनोजकुमार तिवारी- मप्र भोज ओपन यूनिवर्सिटी भोपाल
डॉ. एसपी तिवारी- अटलबिहारी हिंदी यूनिवर्सिटी भोपाल
डॉ. एलएस सोलंकी- छत्रसाल बुंदेलखंड यूनि. छतरपुर
डॉ. बी. भारती- अवधेशप्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा
आरके चौहान- महर्षि पाणिनी संस्कृत यूनिवर्सिटी उज्जैन
डॉ. सुभाषचंद्र आर्य- विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन
(डॉ. कमलाकर सिंह और आनंद कुमार कांबले अभी निलंबित हैं।)

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »