29 Mar 2024, 01:43:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

विनोद शर्मा इंदौर। एक तरफ ग्राहकों को सब्जबाग दिखाया तो दूसरी तरफ बैंकों को। टाउनशीप बनाई। न ग्राहकों को फ्लैट मिल पाए। न बैंकों का अपना पैसा। इसलिए बैंक आॅफ इंडिया ने प्रणाम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा भूकंपरोधी और वास्तु अनुरूप सिक्योर कैंपस बताकर भानगढ़ में बनाई जा रही प्रणाम साई रेसीडेंसी को सीज कर लिया है। बीते दिनों अखबारों में नीलामी का नोटिस भी निकाला जा चुका है। बिल्डर अब भी ग्राहकों को पकड़-पकड़ कर फ्लैट दिखा रहे हैं। उनका साफ कहना है कि फ्लैट बनाए ही बेचने के लिए थे।

भानगढ़ में जिस जमीन पर 2011 तक र्इंट भट्ठे हुए करते थे, वहां गुलमोहर ग्रीन नाम की कॉलोनी कटी हुई है। 2014 में प्रणाम डेवलपर्स ने मेन रोड के पास टाउनशिप का काम शुरू किया। 4850-4850 वर्गफीट के जी+6 दो ब्लॉक बनना थे। इसमें 30 फ्लैट का एक ब्लॉक तैयार है, जबकि दूसरा ब्लॉक एक मंजिल बनकर रह गया। कंपनी ने प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए बैंक से लोन लिया था लेकिन कर्ज अदाईगी नहीं की। इसलिए बैंक ने 19 जुलाई को आलीराजपुर निवासी भूपेंद्रसिंह पिता सज्जनसिंह डावर और उनकी गारंटी देने वाले वीणानगर निवासी प्रीतमप्रसाद जायसवाल को अंतिम नोटिस थमाया। अखबारों में जमीन नीलामी की विज्ञप्ति निकाल दी। प्रोजेक्ट पर काम रुका हुआ है।

डाबर की गारंटी देना महंगा पड़ा
प्रोजेक्ट प्रीतम जायसवाल का है, जिन्होंने आलीराजपुर के शराब व्यवसायी डावर की गारंटी दी थी। लोन नहीं चुकाया इसलिए बैंक ने जायसवाल की मल्टी सीज की। डाबर राजनीति के साथ ही शराब कारोबार से भी जुड़े हैं।

क्या-क्या नीलाम

प्लॉट नं. ए-5 पर बनी 30 फ्लैट की मल्टी के 29 फ्लैट। निर्माणाधीन दूसरा ब्लॉक। बिल्डिंग से लगा एक प्लॉट भी। कुल 10764 वर्गफीट पर कुल बिल्टअप 30924 वर्गफीट है। प्रोजेक्ट भूपेंद्रसिंह डाबर का था। कंपनी ने तीन करोड़, 88 लाख, 64 हजार 469 रुपए लोन लिया था। चुकाए सिर्फ 50 लाख। ब्याज सहित कुल रकम 5.08 करोड़ हो चुका है। इसकी बिक्री तारीख 28 अगस्त थी।  डाबर की गारंटी देने वाले प्रीतम जायसवाल के गुलमोहर ग्रीन स्थित प्लॉट नं. ए 6 जो कि मल्टी से लगा हुआ है उसे भी सीज करके नीलाम कर दिया। इसका क्षेत्रफल 10850 वर्गफीट है। 1.15 करोड़ रुपए लोन था।

अब भी जारी है बिक्री...
आॅफिस में कोई बैठता नहीं है, लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि बिल्डर अब भी लोगों को फ्लैट दिखाने ला रहे हैं जबकि इससे पहले कंपनी ने जो डुप्लेक्स बनाए थे वह भी बिक चुके हैं। फ्लैट को छोड़ कुछ बेचने के लिए है भी नहीं जो कि कंपनी बेच नहीं सकती। यहां 1, 2 और 3 बीएचके के लक्जरी फ्लैट बने हुए हैं। 2बीएचके के एक फ्लैट की कीमत 28 लाख रुपए है।

फ्लैट बेचना है इसलिए दिखा रहे हैं
फ्लैट बनाए ही बेचने के लिए थे। बैंक ने सीज कर रखे हैं। विज्ञप्ति निकाली है, सब सही है। मैं इनकार नहीं करता। हम बैंक से मांग कर रहे हैं कि एक-एक फ्लैट बेचने की अनुमति दें और रेशो तय करके अपना पैसा ले। हालांकि अब तक बैंक ने फ्लैट रिलीज करने की बात मानी नहीं है। इसलिए सिर्फ फ्लैट दिखाते हैं, पैसे की बात रिलीज करने के बाद करेंगे।
प्रीतम जायसवाल, डायरेक्टर
प्रमाण डेवलपर्स

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »