29 Mar 2024, 12:24:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

बेटा खोया, खुद जूझ रहे कैंसर से, पर भूमाफिया नहीं दे रहे रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 17 2016 10:35AM | Updated Date: Aug 17 2016 10:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुनीष शर्मा इंदौर। बेटे की किडनी खराब हो गई तब भी किसान को पैसों के लिए भटकाते रहे। अंतिम समय में जब परेशानी बढ़ गई तो किसान ने बीमार बेटे के साथ भूमाफियाओं के आॅफिस पर धरना दिया। बड़ी मुश्किल से पांच लाख रुपए जमीन पेटे दिए। मां ने किडनी दी, लेकिन सही समय पर इलाज नहीं हो पाने से केस बिगड़ गया और बेटे की मौत हो गई। अब किसान को आंख का कैंसर हो गया है। किसान फिर इन भूमाफियाओं के चक्कर काटता रहा। जब वह थक गया तो मजबूरन उसे पुलिस की शरण में जाना पड़ा, क्योंकि उसकी जमीन का गुपचुप नामांतरण भी करवा लिया गया है। पीड़ित किसान ने डीआईजी से भूमाफिया राजेश प्रजापत, अतुल सुराणा व राजेश कुशवाह की शिकायत की है।

चेक दिए छह महीने बाद के वो भी हो गए बाउंस
मामला असरावद खुर्द के किसान बद्रीलाल चौधरी का है। जून 2013 में उसकी सवा एकड़ जमीन का सौदा 97 लाख रुपए में एसआर रियलिटी ने किया था। यहां सेटेलाइट वैली टाउनशिप विकसित की गई। सौदे के समय किसान को 50 लाख रुपए दिए गए, लेकिन इसमें से 10 लाख रुपए कुशवाह ने वापस ले लिए। उसने कहा बचे हुए अमाउंट के साथ दे देगा। रजिस्ट्री के समय बची हुई राशि के छह महीने बाद की तारीख के चेक दिए गए। जो चेक दिए गए वे भी बाउंस हो गए। मेरी जमीन का नामांतरण भी करवा लिया गया। तीन साल हो गए मेरे 52 लाख रुपए अभी तक नहीं दिए गए।

किसान ने बताया, इस बीच बेटे राहुल की स्थिति खराब हो गई। हमारे पास पैसा नहीं था। जमीन के जो पैसे मिले थे, उससे देवास जिले में जमीन खरीदने में लगा दिए, पर पेमेंट पूरा नहीं हो सका तो वह भी अटक गई। असरावद खुर्द की जमीन भूमाफियाओं ने अटका दी। मौत के 10 दिन पहले मेरा बेटा राहुल इलाज के पैसे मांगने गंभीर हालत में इन भूमाफियाओं के आॅफिस में जाकर बैठ गया। मैंने डीआईजी से भूमाफियाओं की शिकायत की है।

इलाज का पैसा नहीं था, और...

मेरे दो बेटे हैं जिसमें राहुल बड़ा था और राजकुमार छोटा है। राहुल की हालत बिगड़ती जा रही थी। वह पूरे घर का ध्यान रखता था। राहुल की किडनी खराब होने का पता चला तो बचे हुए पैसे लेने की भागदौड़ शुरू हुई। वह खुद भी लगा रहता। मैं किडनी देने को तैयार बैठी थी, लेकिन पैसा नहीं होने से डॉक्टर किडनी बदलने को तैयार नहीं थे। रात में बिस्तर पर राहुल रोता रहता, लेकिन हमारे सामने कभी वह कमजोर नहीं पड़ा। उसके जाकर लड़ने से ही पांच लाख रुपए आए। मैंने किडनी दी तो लगा अब सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन भगवान को शायद यह मंजूर नहीं था। आखिरकार मेरा बेटा चल बसा। अब पति को कैंसर हो गया है, इलाज में पैसा लगना है, लेकिन वो लोग मिलते ही नहीं। ये लोग मेरे बेटे की मौत का कारण बन गए। अब मैं पति को नहीं मरने दूंगी।
- (जैसा राहुल की मां मुन्नीबाई ने दबंग दुनिया को बताया)

बात करने से बचते रहे
दबंग दुनिया ने इस मामले में राजेश प्रजापत से बात की, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। राजेश कुशवाह का मोबाइल बंद था वहीं अतुल सुराणा के बारे में शहर से बाहर जाना बताया गया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »