19 Apr 2024, 17:53:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

मनमर्जी नहीं चलेगी, समय पर ही लेना होंगी परीक्षाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 16 2016 10:28AM | Updated Date: Aug 16 2016 10:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रफी मोहम्मद शेख इंदौर। देवी अहिल्या सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय अब मनमर्जी नहीं चला सकेंगे। उन्हें समय पर परीक्षा करवाने के साथ ही रिजल्ट भी समय पर देना होगा।

उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त आशीष उपाध्याय ने मासिक बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और अन्य अधिकारियों को साफ कर दिया है कि सत्र के आरंभ में जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर का पालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेताया कि जारी किए गए टाइम-टेबल के हिसाब से ही पढ़ाई से लेकर रिजल्ट व छुट्टियों की तारीख चलेगी। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होना चाहिए। 

बहुत जरूरी हो तभी मिलेगी विशेष अनुमति, वरना कार्रवाई
विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि यूनिवर्सिटी परीक्षा और उसके बाद दिए गए रिजल्ट की तारीख में बदलाव करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बहुत जरूरी हुआ तो इसके लिए विभाग से विशेष अनुमति लेना होगी। इसमें कारण भी बताना होगा कि ऐसा करना क्यों जरूरी है। ऐसा प्रदेशभर की यूनिवर्सिटीज में एकरूपता के लिए किया गया है।

एडमिशन में ही देरी, कैसे करेंगे पालन
उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल एडमिशन की प्रक्रिया 12 अगस्त तक बढ़ाई है। जबकि एकेडमिक कैलेंडर में एडमिशन के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। वहीं देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट ही घोषित नहीं कर पाई है। इससे थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर में विद्यार्थियों ने एडमिशन ही नहीं लिए हैं। इस प्रकार शैक्षणिक कैलेंडर आरंभ से ही बिगड़ गया है। अब अगर यूनिवर्सिटी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाएं करवाती है तो विद्यार्थी हंगामा करेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »