20 Apr 2024, 07:34:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कृष्णपाल सिंह इंदौर। शहर में विकास के नाम पर नगर निगम ने पांच स्थानों की सड़कें चौड़ी करने के लिए बड़ी सख्ती दिखाई थी। उसने बड़ी संख्या में बाधक मकान हटाए। इस दौरान कई जगह विवाद भी हुए थे। बाधक निर्माण हटाने के बाद निगम ने बड़े जोर-शोर से महूनाका से लोहारपट्टी, पीलियाखाल से सुभाष मार्ग, गंगवाल से सरवटे बस स्टैंड और मूसाखेड़ी से आजाद नगर और कनाड़िया रोड चौड़ीकरण का काम शुरू किया। सिर्फ कनाड़िया रोड का काम करीब-करीब पूरा हो गया है, बाकि चार स्थानों पर काम कछुआ चाल से चल रहा है। सड़कों पर मिट्टी के ढेर, सरिये और सीवरेज के लिए बड़े-बड़े पाइप रखे हैं। जगह-जगह लोहे के एंगल निकले हैं। सड़कों के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भरा है। बारिश में इन अधूरी सड़कों से निकलना रहवासियों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। दबंग दुनिया रिपोर्टर ने अधूरी सड़कों का दौरा किया तो पता चला कि यहां के रहवासी इन अधूरे विकास से काफी परेशान हैं। एक रिपोर्ट -

तेजी से होंगे बचे काम
महूनाका से लोहारपट्टी, पीलियाखाल से सुभाष मार्ग, गंगवाल से सरवटे बस स्टैंड, मूसाखेड़ी से आजाद नगर मार्ग की सड़क चौड़ीकरण का काम मास्टर प्लान के हिसाब से किया जा रहा है। इन सभी सड़कों का काम तेजी से पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।  - मालिनी गौड़, महापौर

दिक्कतों को दूर कर रहे
जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें पूरा करना ही प्राथमिकता है। इसीलिए अभी नए काम शुरू नहीं किए हैं। काम जल्दी पूरा करने के लिए ठेकेदार को टारगेट भी दिया है। बारिश में जनता को जरूर थोड़ी दिक्कत है, लेकिन उसे भी दूर कर रहे है।
- मनीषसिंह, कमिश्नर, नगर निगम

एक हिस्सा तैयार, दूसरे में चल रहा है काम
अभी ये स्थिति

मूसाखेड़ी पर बाधक निर्माण हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। नर्मदा प्रोजेक्ट से टेम्पो स्टैंड चौराहे तक सड़क का एक हिस्सा तैयार हो चुका है, जबकि दूसरे हिस्से में काम चल रहा है। यहां रिंग रोड तक सड़क निर्माण की गति बढ़ाने के लिए ठेकेदार को आदेश दिए गए हैं।

साढ़े नौ घंटे में हटा दिए थे सभी बाधक निर्माण
अभी ये स्थिति

कनाड़िया रोड शहर की एकमात्र सड़क थी, जहां साढ़े नौ घंटे में सभी बाधक निर्माण तोड़े गए और रातोंरात मलबा उठाया गया। इसे सालभर में तैयार करने का समय दियाहै। अभी पत्रकार चौराहे से बंगाली चौराहे तक काम पूरा करने के साथ ही खंभे भी शिफ्ट कर दिए गए हैं।

आधी बन गई और आधी बनने का इंतजार
अभी ये स्थिति

बड़ा गणपति पर जो जगह खाली मिली थी, वहां पर सड़क बनाने का काम तेजी से किया गया और पूरा कर लिया गया, लेकिन अब रफ्तार थम-सी गई है। हालांकि कुछ स्थानों पर कोर्ट में स्टे होने से मामला ठंडा पड़ हुआ है और काम भी न के बराबर चल रहा है।

काम की रफ्तार धीमी होने से ऐसे हैं हालात
अभी ये स्थिति

सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड तक काम की रफ्तार धीमी है। इसमें हाथीपाला होते हुए चंद्रभागा, पंढरीनाथ, कड़ावघाट, मच्छी बाजार, कागदीपुरा, नयापीठा, सिलावटपुरा, बियाबानी, कैला माता मंदिर होते हुए गंगवाल बस स्टैंड पर बाधक निर्माण हटाना है।

यहां काम धीमा
अभी ये है स्थिति

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महूनाका से टोरी कॉर्नर के बीच 80 फीट सड़क बनाई जा रही है। महूनाका चौराहे से मालगंज के बीच काम चल रहा है। सड़क निर्माण के साथ ही यहां ड्रेनेज, स्टॉर्म और वाटर की जो लाइन अंडर ग्राउंड डाली गई थी, उसे जोड़ा जा रहा है। छत्रीपुरा थाने से महूनाका चौराहे के बीच आने वाली दो पुलियाओं के काम की गति धीमी है। इसे लेकर महापौर और निगम कमिश्नर नाराजगी भी जता चुके हैं। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »