25 Apr 2024, 12:18:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

जिन्होंने चुना वही नकारने लगे पार्षद मंगवानी को

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2016 10:21AM | Updated Date: Aug 2 2016 10:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा इंदौर। चुनाव में अपने क्षेत्र को प्रदेश का आदर्श वार्ड बनाने का दम भरने वाली पार्षद सरिता मंगवानी को उनके अपनों ने ही बेगाना कर दिया। फरवरी 2015 में जिन्होंने मंगवानी को पांच साल के लिए पार्षद चुना था, वही लोग डेढ़ साल में ही किनारा करने लगे हैं। रविवार सुबह गुरुनानक कॉलोनी के बाशिंदों ने पार्षद को बुलाए बिना ही पौधारोपण का बड़ा कार्यक्रम कर दिया। वहीं शाम को पार्षद ने हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष मोघे की शान में सम्मान समारोह रखा, लेकिन मोघे ही नहीं पहुंचे।

वार्ड-66 की गुरुनानक कॉलोनी में रविवार को वैष्णवमाता मंदिर और गुरुद्वारे के पास हरियाली महोत्सव के तहत हर घर के सामने पौधारोपण हुआ। कार्यक्रम पार्षद पति और वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर मंगवानी के कट्टर प्रतिद्वंद्वी तथा आईडीए संचालक विनय मालानी, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा व गुरुसिंघ सभा अध्यक्ष मनजीतसिंह भाटिया के नेतृत्व में हुआ। इसका आयोजन कमल वाघेला और ऋषि खनूजा जैसे कई क्षेत्रवासियों ने किया था।

कब्जा नहीं हटने पर है नाराजगी

पार्षद कब्जेदार को तो हटा नहीं पाए, उलटा माणिकबाग ब्रिज के दोनों ओर जेसीबी से नाली खुदवाकर मिट्टी किनारे पर ही छोड़ दी, ताकि गाड़ियां न निकल सकें। हालत यह है कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। लोगों ने बताया आईडीए ने ब्रिज बनाकर रखरखाव के खर्च के साथ नगर निगम को सौंप दिया था। अब यहां स्थिति बेहद खराब है। मिट्टी-गड्ढे के कारण आए दिन लोग गिर रहे हैं। गोपालबाग, त्रिवेणी एक्सटेंशन, राजमहल कॉलोनी, गुुरुनानक कॉलोनी में सीवरेज, सड़क, नर्मदा के काम शुरू हुए, लेकिन पूरे नहीं हो पाए। पूछने पर पार्षद कहती हैं ठेकेदार-इंजीनियर से बात करो। इसीलिए लोग अब पार्षद को खोदू मौसी कहने लगे हैं। गोपालबाग में बीच सड़क पर आठ दिन से गड्ढा है। एक गड्ढे में दस दिन पहले एक वृद्ध गिर गया था। गुरुनानक कॉलोनी में काम शुरू ही नहीं हुआ। विनय मालानी ने आईडीए से बगीचा स्वीकृत कराया, लेकिन मंगवानी ने टेंडर रुकवा दिए। काम नगर निगम से कराने को कहा था, अब तक बगीचा नहीं बना। खुदाई को लेकर मामला सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच चुका है।

मंगवानी के बुलावे पर नहीं आए मोघे
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे को बीते दिनों सरकार ने हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। इसीलिए 2009-14 के बीच निगम में जनकार्य समिति प्रभारी व तत्कालीन महापौर मोघे के सबसे नजदीकी एमआईसी सदस्य रहे जवाहर मंगवानी ने स्कीम-71 स्थित सुरुचि गार्डन में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान मोघे का होना था। वे तो नहीं आए, पर खबर भिजवा दी कि तबीयत खराब है।

बुला रहे थे, रहवासियों ने मना कर दिया
चूंकि हम पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए पार्षद को बुला रहे थे, लेकिन क्षेत्रवासियों ने कहा पार्षद को बुलाया तो हम नहीं आएंगे। इस नाराजगी की वजह मुझे पता नहीं।                                               
- ऋषि खनूजा, भाजयुमो नेता

उन्हें हमारी चिंता नहीं तो हम उनकी क्यों करें

पार्षद की राजनीतिक द्वेषता से गुरुनानक कॉलोनी में कोई काम नहीं हुआ। पानी भी महापौर के बोलने पर मिलता है। जब उन्हें हमारी चिंता नहीं तो हम उनकी चिंता क्यों करें।
- संजय पंजाबी, रहवासी

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »