25 Apr 2024, 12:04:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुनीष शर्मा इंदौर। चंदन नगर रिंगरोड को लेकर पिछली बार 100 फीट का सर्वे हुआ था, जिसमें 835 बाधाएं सामने आई थीं। ये कहानी 2008 की है। आठ साल में सब बदल गया है। सड़क की योजना अब 200 फीट की है।  जो कि इसी सड़के के समानांतर बनेगी। बाधाएं भी दोगुनी हो गई है।

बहरहाल, मामले में ‘सरकारी’ कदमताल तेज हो गई है। सोमवार को कलेक्टर पी. नरहरि, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बैठक कर सर्वे शुुरू करने की ताकीद की। इस बैठक में एक सप्ताह में जमीनी सर्वे शुरू करने की बात कही गई है। कलेक्टर ने कहा जैसे ही टीएंडसीपी अलाइनमेंट तय कर दे वैसे ही सभी विभाग सर्वे शुरू कर दे। लोगों को समझाइश के लिए एसडीएम व सीएसपी को जिम्मेदारी दी गई है।
इन क्षेत्रों में हुआ था पिछला सर्वे चंदन नगर - ए सेक्टर में मिश्रावाला रोड, नंदन नगर - 100 फीट का हिस्सा, राज नगर - सेक्टर ए, बी व ई, धर्मराज कॉलोनी, नयापुरा, ग्रेटर तिरुपति, गंगा नगर।

मोहता बाग की जमीन दे दी थी सड़क के लिए
2008 में हुए सर्वे में चंदन नगर, नंदन नगर, राज नगर, धर्मराज कॉलोनी, नयापुरा, ग्रेटर तिरुपति नगर, गंगा नगर तथा मोहता बाग की जमीन का सर्वे हुआ था। सड़क धार रोड से पुरानी रिंगरोड को आगे बढ़ाते हुए अभी भी मोहता बाग (एअरपोर्ट रोड) पर ही निकलेगी। मोहता बाग की जमीन उसी समय जमीन मालिक ने प्राधिकरण को सड़क निर्माण के लिए दे दी थी। इस जमीन पर निर्माण भी नहीं है।

काट दी अवैध कॉलोनियां

बची हुई कॉलोनियों के साथ समस्या दूसरी है। जमीन मालिकों ने इस पर अवैध कॉलोनियां काट दी थी। पिछले सर्वे में मास्टर प्लान को सामने तो रखा था, लेकिन सड़क का अलाइनमेंट में थोड़ा कर्व दे दिया था, जिसका तकनीकी शाखा में विरोध भी हुआ था। शाखा का कहना था इस कर्व के कारण दुर्घटनाएं हो सकती हंै, लेकिन तब विवाद बढ़ता उससे पहले ही मामला खत्म हो गया था।

लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश
दूसरी तरफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 2008 में जब सर्वे हुआ था, तब 100 फीट में ही 835 निर्माण बाधक थे। सर्वे में सड़क को हल्का इसलिए घुमाया था, क्योंकि 35 से 50 मकान बचाए जा सके। अब 100 फीट के सर्वे वाली रोड से ही 100 फीट चौड़ी सड़क निकालना है। ऐसे में सर्वे में 1800 से 2000 हजार बाधक निर्माण आने की संभावना है। इसमें सड़क का एक हिस्सा बढ़ा भी है और पिछली बार के सर्वे के बाद कई लोगों ने मकान बना भी लिए हैं। 

बढ़ जाएगा नगीन नगर

अब इस क्षेत्र के जो लोग भड़क रहे हैं, उनमें अधिकांश वे हैं, जो पिछली बार सर्वे में आ गए थे। अभी विरोध इसलिए भी कम है, क्योंकि 100 फीट का जो दूसरा हिस्सा छूट गया था, वह कहां से जाएगा यह लोगों को पता नहीं है। दबंग दुनिया ने पिछला जमीनी सर्वे देखने के साथ वर्तमान स्थितियों को लेकर कुछ इंजीनियरों से चर्चा की। इनका कहना है पिछला 100 फीट का हिस्सा सड़क का दायीं तरफ का भाग था। यदि धार रोड से मोहता बाग की तरफ चलेंगे तो इसमें जो घुमाव दिया गया था, वह अब नहीं देंगे। अब बाएं तरफ के हिस्से की जो सड़क बनना है, उसमें भी कई बाधक मकान आएंगे, जिसमें कॉलोनियां तो संभवत: यहीं रहेगी, लेकिन क्षेत्र बढ़ जाएंगे। नगीननगर के बढ़ने की संभावना है।

जनता ने घेरा खुफिया विभाग के डीएसपी को
रिंगरोड के विरोध में माहौल गर्म होने लगा है। सोमवार को नंदन नगर व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने खुफिया विभाग के डीएसपी एनके कंसोटिया को तब घेर लिया, जब वे सांवरिया टेंट हाउस पर रविवार को हुए प्रदर्शन की जानकारी ले रहे थे। दोपहर करीब एक बजे डीएसपी टेंट हाउस संचालक मोहन मकवाना से जानकारी ले रहे थे, तभी भीड़ लगना शुरू हो गई। पहले तो लोगों ने नारेबाजी की, उसके बाद महिलाओं ने डीएसपी को अंदर ही बंद करने की बात कही। बड़ी मुश्किल से पूर्व पार्षद रफीक खान व क्षेत्र के ही मुकेश यादव ने इन्हें बाहर निकाला। बाद में मकवाना ने लोगों को बताया डीएसपी सड़क बनाने वालों में शामिल नहीं हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है इतने सारे मकानों को तोड़ने की बात की जा रही है लेकिन किसी के मुंह से मुआवजे की बात नहीं निकल रही है। क्षेत्र की बुजुर्ग महिला घणीबाई ने कहा हैवी सड़क तो जंगल में बनती है, लेकिन आप तो घनी बस्ती उजाड़कर सड़क बना रहे हो। 

मुकाबले के लिए तैयार: रिंग रोड धर्मराज कॉलोनी से होकर भी गुजरना है। इस सड़क पर 77 साल के बुजुर्ग बालाराम नामदेव का भी मकान है। सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त नामदेव का कहना है करीब नौ साल पहले जब सड़क बनाने की बात आई तब हम खुद सहयोग करने आगे आए थे। मेरी पत्नी के नाम से प्राधिकरण ने स्कीम 136 में 56.12 वर्गमीटर का प्लॉट भी आरक्षित कर दिया। इसके लिए जो भी दस्तावेज चाहिए थे हमने जमा कराए लेकिन न जाने क्या हुआ अधिकारियों ने आगे कार्रवाई बंद कर दी। अब एकाएक फिर सड़क बनाने की बात करने लगे। उन्होंने लट्ठ उठाते हुए कहा अब यहां से नहीं हटूंगा, जो भी आएगा हम मुकाबले के लिए तैयार हैं। वहीं चंदन नगर निवासी नफीस भाई ने कहा सड़क को जबरदस्ती घुमावदार बनाया जा रहा है। यदि मास्टर प्लान के हिसाब से बनाई जाती है तो बात कुछ और ही होगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »