19 Apr 2024, 20:09:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

ट्रेजर आईलैंड में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2016 12:27PM | Updated Date: Jul 23 2016 12:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्वेता शर्मा  इंदौर। एमजी रोड स्थित टीआई मॉल में पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। मॉल में आने वाले दोपहिया वाहनोें से 30 व चार पहिया वाहनों से 50 रुपए वसूले जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी चुप्पी की वजह से यहां यह गोरखधंधा बेखौफ चल रहा है। 

टीआई की ही तर्ज पर जौहरी पैलेस में भी पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। टीआई के पार्किंग शुल्क से परेशान वाहन चालक जौहरी पैलेस में वाहन खड़े करते हैं तो वहां बैठने वाले एजेंट भी पार्किंग शुल्क वसूलते हैं, जो कि अवैध है। खजराना में रहने वाली नेहा रावत बताती हैं कि मुझे आए दिन टीआई जाना पड़ता है। पार्किंग शुल्क से परेशान होकर जब मैं पास ही स्थित जौहरी पैलेस पर वाहन रखने गई तो वहां मौजूद एजेंट ने पार्किंग शुल्क के नाम पर 30 रुपए की मांग की। मैंने उससे 10 मिनट का समय मांगा पर वह अड़ा रहा और आखिरकार मुझे वहां से वाहन हटाना पड़ा। 

बाउंसर कर रहे वसूली
पहले मॉल में आने पर शॉपिंग या किसी अन्य बिल को दिखाने पर पार्किंग शुल्क में छूट मिलती थी पर अब मॉल में घुसते से ही पार्किंग एरिया में तैनात बाउंसर शुल्क वसूलते हैं। सवाल-जबाव करने पर बदतमीजी करने पर उतारू हो जाते हैं। सिर्फ बिग बाजार में ही 500 रुपए से ज्यादा की खरीदारी करने पर पार्किंग शुल्क में छूट का प्रावधान है।

बाहर वाहन खड़ा करने पर भी फाइन
यदि आपने गलती से भी अपने वाहन को मॉल के बाहर बने पैसेज में रोकने की गलती की तो उसका भी अलग से फाइन तय है। पार्किंग से बाहर निकलकर अगर कोई दो से तीन मिनट भी बाहर खड़ा हो जाता है तो वहां तैनात बाउंसर द्वारा उनसे 30 से 50 रुपए तक फाइन चार्ज वसूला जाता है।

शिकायत के बाद भी अफसर मौन
नियमानुसार पार्किंग के टेंडर और राशि का निर्धारण सिर्फ निगम द्वारा ही किया जाता है, लेकिन खास बात यह है कि इस मॉल में न तो निगम द्वारा शुल्क तय किए गए हैं और न ही वसूली की अनुमति ली गई है। इसके बाद भी यहां अवैध रूप से वाहन चालकों से वसूली की जा रही है। शिकायत के बावजूद अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

वसूली से तंग होकर करने लगे प्राइवेट टैक्सी
टीआई के बाहर खड़े प्राइवेट टैक्सी और आॅटोरिक्शा की तादाद को देखकर कहा जा सकता है कि पार्किंग शुल्क से तौबा कर लोग अब इन प्राइवेट वाहनों का सहारा ले रहे हैं। मॉल में आए शुक्ला परिवार का कहना है कि एक तो भारी-भरकम पार्किंग शुल्क, ऊपर से वाहनों की सुरक्षा नहीं होने से हम तो प्राइवेट टैक्सी या आॅटो का उपयोग ही करते हैं।

निगम उपायुक्त लता अग्रवाल से सवाल-जवाब
क्या टीआई में पार्किंग शुल्क वसूल किया जा सकता है?
नहीं, ये प्रक्रिया अवैध है। इसका कोई प्रावधान नहीं है।

क्या आपको इस मामले में कोई जानकारी है?
हमारे पास कुछ समय से शिकायतें आई हैं। इस संबंध में कार्रवाई के लिए नोटिस दिया गया था। उसके बावजूद अब तक पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली जारी है।

इस अवैध वसूली के खिलाफ निगम क्या कार्रवाई करेगा?
जल्द ही इस संबंध में हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »