28 Mar 2024, 17:58:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

जहां ‘राजभवन’ था, वहां बनेगी बीस मंजिला इमारत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2016 10:01AM | Updated Date: Jul 19 2016 10:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा इंदौर। एबी रोड पर सालभर पहले जहां ‘राजभवन’ था अब जल्द ही वहां 60 मीटर ऊंची 20 मंजिला इमारत नजर आएगी। इसका उपयोग आवासीय/व्यावसायिक होगा। इसे स्काई लक्जिरिया एक्लेट एंड स्काई कॉर्पोरेट पार्क के नाम से पहचाना जाएगा। इमारत को हाईराइज कमेटी और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग से अनुमति मिल चुकी है। जीएम इंटरप्राइजेस इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करेगी।

निरंजनपुर के सर्वे नं. 385/2 से 385/10 तक 128960 वर्गफीट जमीन कंपनी की है। सामने एबी रोड की चौड़ाई 60 मीटर है जिस पर 90 मीटर ऊंची बिल्डिंग को मंजूरी दी जा सकती है। प्लॉट का न्यूनतम 40 मीटर फ्रंट रोड साइड होना चाहिए जबकि यहां फ्रंट 71.64 मीटर चौड़ा है। इसीलिए कंपनी ने 60 मीटर ऊंची बिल्डिंग का प्रस्ताव दिया। 30 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज और 1.20 एफएआर के साथ कुल 5,18,508 वर्गफीट निर्माण की अनुमति दी गई।

3000 को रोजगार
पर्यावरणीय अनुमति के अनुसार स्काई बिजनेस पार्क की दुकानों और आॅफिसेस में करीब 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा। बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी के सर्वेसर्वा गोविंद जेठानंद चावला, निम्मीदेवी पति गोविंद चावला व सागर पिता गोविंद चावला हैं।

कई अन्य को भी मिल चुकी है मंजूरी
शहर में 60 मीटर ऊंची बिल्डिंग बनाने की अनुमति पहले भी दी चुकी है, लेकिन उन पर काम शुरू नहीं हुआ। अपै्रल 2014 में निपानिया में एनआरके होम्स प्रालि को बायपास के पास 60 मीटर ऊंची बिल्डिंग की अनुमति दी गई थी लेकिन मंदी के कारण कंपनी ने प्रोजेक्ट होल्ड कर दिया। 

जल्द काम शुरू करेंगे
ईसी मिल चुकी है। हाईराइज कमेटी भी अनुमोदन कर चुकी है। ले-आउट मंजूर होने के बाद जल्द ही काम शुरू कर देंगे। प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी है, शहर को पसंद भी आएगा।
- गोविंद चावला

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »