23 Apr 2024, 15:50:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

खतरनाक ट्रैक से हजारों यात्री लेकर गुजरती हैं कई ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2016 10:38AM | Updated Date: Jul 15 2016 10:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अनूप सोनी इंदौर। यदि आपको इस बात का पता चल जाए कि जिस ट्रेन से आप कहीं जाने वाले हैं वह इस तरह के ट्रैक से गुजरेगी तो आप शायद ही उसमें चढ़ने की हिम्मत करें। पर दूसरी ओर हजारों ऐसे यात्री हैं जो लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास इस तरह के ट्रैक से गुजर रहे हैं। यहां पटरी के नीचे की मिट्टी का कटाव इस हद तक हो चुका है कि पटरी कभी भी झूलती नजर आ सकती है। जिम्मेदारों ने इसे भी गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ पत्थर लगाकर यह मान लिया कि इससे मिट्टी का कटाव रुक जाएगा। यह लापरवाही बड़े हादसे में बदले इससे पहले अधिकारियों को जागना होगा, क्योंकि कुछ समय पहले ही चोरल में इस तरह की घटना हो चुकी है।

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे करीब एक साल से फुटओवर ब्रिज बना रहा है, जिसके सिर्फ आधे ही पिलर खड़े हो सके हैं। इससे लगता है इसके पूरा होने में काफी समय लगेगा। पिलर ढलान से नीचे बनाए जा रहे हैं, जबकि ढलान के ठीक ऊपर पटरी है। शुरुआती बारिश में ही ढलान के एक हिस्से की मिट्टी धंसने लगी है। 10 से 20 फीट वाले इस हिस्से में मिट्टी का कटाव पटरी तक जा पहुंचा है। यदि समय रहते रेलवे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी ट्रैक धंस जाएगा।

जल्द सुधारेंगे
बारिश में मिट्टी धंसती है तो कर्मचारी इसका पूरा ध्यान रखते हैं। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन की भी रेलवे अधिकारियों को जानकारी है। जल्द इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।
- जीतेंद्र कुमार जयंत, सीनियर पीआरओ,
पश्चिमी रेलवे

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »