25 Apr 2024, 22:41:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कृष्णपाल सिंह इंदौर। बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। हर तरफ पानी भरा गया, जिसे निकालने की कोशिश भी नाकाम रही। हालात बिगड़ने पर अफसर ने मंथन किया कि किन कारणों से गली-मोहल्लों और चौराहों पर पानी भराया।

अफसरों ने जब कारण जाना तो पता चला कि शहर में पानी भराने का मुख्य कारण ड्रेनेज लाइन में स्टार्म वाटर लाइन जोड़ना है। स्टार्म वाटरलाइन को सीधे नदी में छोड़ना जाना चाहिए। अभी स्थिति यह है कि बारिश के पानी को सीवर में मिलाया जा रहा है। लोगों ने ज्यादातर जगह पर स्टार्म वॉटर लाइन को बड़ी चतुराई से ड्रेनेज लाइन में लाकर छोड़ दिया है। इस कारण बारिश में चेम्बर चॉक हो जाते हैं और गंदा पानी सड़क पर फैलता है। जांच में 600 से ज्यादा स्थान ऐसे मिले हैं, जहां नालों पर अतिक्रमण होने से पानी भराया और कहीं तो लोगों ने ही पानी की निकासी रोक दी है। अब कब्जे हटाने को लेकर अफसर रणनीति बना रहे हैं।

यहां है परेशानी
कृष्णबाग कॉलोनी एवं झुग्गी झोपड़ी, रतलाम टावर साधना नगर।  जनता कॉलोनी में नाले पर अतिक्रमण। ब्रह्म बाग कॉलोनी, रघुवंशी कॉलोनी, सिंकदराबाद कॉलोनी में नाले पर अतिक्रमण।  जेलरोड मुख्य मार्ग व आसपास, तिलकपथ, इमली बाजार चौराहे से ईदगाह मस्जिद तक नालियों पर अतिक्रमण, भागीरथपुरा पुलिस चौकी से कुलकर्णी भट्टे का पुल तक। गोविंद कॉलोनी में नाले के पास कब्जा। कर्मानगर यादव, गंगा बाग, गणेशबाग, शीतल नगर, राजाराम नगर, दशरथ नगर। लक्ष्मीपुरी, रामनगर नाले के पास अतिक्रमण। नादिया नगर, नया बसेरा, अमर टेकरी, पंचम की फैल, छोटा पुल के पास नाले किनारे पक्के कब्जे।  देवनगर निचली बस्ती पूल के पास अतिक्रमण। खजराना चौराहे ( रिंगरोड) पुलिस चौकी के सामने पानी भरा जाता है। श्रीनगर एक्सटेंशन में भराता है पानी। सोनिया गांधी नगर, जीत नगर, पीपल्यापाला तालाब के कैचमेंट एरिया में कब्जे।  दुर्गा नगर झुग्गी झोपड़ी, सिलिकॉन सिटी, चांदमारी का भट्टा नाले पर कब्जा। हरिहर नगर एवं गीता नगर, कृष्णपुरी, नट कॉलोनी, कालानी नगर में पानी भराता है। मूसाखेड़ी, शिवनगर, शिवदर्शन नगर, चौधरी पार्क, आलोक नगर, कमल नगर, पवनपुत्र नगर में कब्जे। इसके अलावा सैकड़ों जगह समस्या है।

क्षेत्र की सूची तैयार
शहर में जगह-जगह सीवर लाइन में स्टार्म वाटर लाइन जोड़ दी है। इस कारण बारिश में दिक्कत होती है। अब दोनों को अलग-अलग करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके अलावा जोनल स्तर पर क्षेत्रों की भी सूची तैयार की गई है।
- मनीषसिंह, कमिश्नर,
नगर निगम

समस्या का समाधान कर रहे
शहर में जिन स्थानों पर पानी भराया है उसका कारण पता किया है, ताकि समाधान करें। सभी जोनल अधिकारियों को वार्डों में होने वाली दिक्कतों को क्षेत्रीय पार्षदों के सहयोग से दूर करने और पानी निकासी करने के लिए कहा है।
- मालिनी गौड़, महापौर

पहले ही बता दी थी समस्या
बारिश से पहले ही महापौर को कहा था कि वो पार्षदों के साथ बैठक कर समस्या दूर कर लें, लेकिन ध्यान नहीं दिया और कई स्थानों पर पानी भराया।
- फौजिया शेख अलीम,
नेता प्रतिपक्ष

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »