25 Apr 2024, 01:42:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

बुढ़ापे में डोरे डाल रहे हैं, जवानी में बुलाते तो चला जाता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 7 2016 10:08AM | Updated Date: Jul 7 2016 10:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राहुल सेठी इंदौर। मप्र के पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर बुधवार को इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने आए। इस दौरान उन्होंने ‘दबंग दुनिया’ से विशेष चर्चा की और कहा कि यदि कांग्रेस के नेता मुझसे मेरी जवानी के समय में मिलते तो मैं उस पार्टी में चला जाता। गृहमंत्री पद से मेरा इस्तीफा होने के बाद वे मुझ पर डोरे डाल रहे हैं। अब मेरी उम्र डोरे डलवाने की नहीं है। मैं 85 साल का हो गया हूं। अब जब तक जिंदा हूं, भाजपा में ही रहूंगा। इधर, इंदौर दौरे के दौरान गौर का मांगल्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया। यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात वे उज्जैन रवाना हो गए थे।

मुझे सरकार ने चलती बस से उतार दिया
क्या नए गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात हुई?
बुधवार सुबह वे मेरे घर मुझसे गृह विभाग के लिए शिक्षा लेने आए थे। मैंने उन्हें इस मामले में कुछ विशेष टिप्स दिए हैं।

क्या मुख्यमंत्री इस्तीफे के बाद मिले हैं?
हां, उन्होंने उनके घर पर बुलाया और कहा कि मुझे काफी अफसोस हो रहा है।

क्या आप इस इस्तीफा प्रक्रिया से खुश हैं?
जब मैं मुख्यमंत्री था, तब योजना के साथ सम्मानजनक तरीके से एक माह की प्रक्रिया के बाद इस्तीफा लिया गया था। इस बार तो महज दो घंटे में मुझसे इस्तीफा लिया है, आप ही समझ लो, इसे क्या कहा जाएगा।

आपको अब कैसा लग रहा है?
काफी रिलेक्स। मुझे चलती बस का टिकट देकर रास्ते में उतार दिया गया है।

कांग्रेस के बारे में आपकी क्या राय है?
मैं भाजपा में रहकर मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर कर चुका हूं, इसलिए मरते दम तक इसी पार्टी में रहूंगा। कांग्रेसी तो सिर्फ डोरे डालने में लगे हैं।

क्या आप अभी भी काम करने की क्षमता रखते हैं?
मैं पूरी तरह से फिट हूं। सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक काम करता हूं। मंत्रिमंडल के बाहर रहकर भी मैं सत्ता के साथ संगठन के लिए हर समय काम करता रहूंगा।

क्या युवा नेताओं को शिक्षा देने के लिए किसी वरिष्ठ नेता ने कहा है?
मुख्यमंत्री ने कहा था कि आपको ही सभी नेताओं के साथ मंत्रिमंडल में विशेष सलाह देना होगी। यदि वो मुझसे कहेंगे तो मैं हर समय पूरी तरह से मदद करने को तत्पर रहूंगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »