20 Apr 2024, 01:17:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

राहुल सेठी इंदौर। बारिश के मौसम में शहरभर में नगर निगम सड़क निर्माण के नाम पर खुदाई कर रहा है। इसी तारतम्य में अफसरों ने आईडीए की स्कीम 101 के एक रोड की खुदाई कर मलबा दूसरी सड़कों पर पटककर आवाजाही रोक दी है। इससे रहवासी परेशान हैं।

माणिकबाग क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से स्कीम की ओर आने वाले मार्ग का निर्माण गत दिनों निगम ने शुरू किया है। कांट्रेक्टर अंशुल कंपनी ने खुदाई कर मलबा कॉलोनी के चारों रास्तों पर पटक दिया, जहां से रोज रहवासी आते-जाते हैं। उस मार्ग से चार पहिया वाहन तो दूर, दोपहिया भी नहीं गुजर पा रहा है। रहवासियों ने कई बार ठेकेदार को मलबा हटाने को कहा, मगर वह ध्यान नहीं दे रहा है।

लगातार हो रही दुर्घटनाएं
मलबे के टीलों के कारण यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां से जो रहवासी गुजरने की कोशिश करता है, वह वाहन का संतुलन बिगड़ने से गिरकर घायल हो जाता है। लोगों को दूर ही वाहन पार्क कर क्षेत्र में आना पड़ रहा है।

एक नजर
इस रोड का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसमें ड्रेनेज लाइन का काम भी शामिल है। इसके बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आरटीओ रोड की ओर जाने के लिए लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ेगा।

ऐसी कोई समस्या नहीं
ऐसी कोई समस्या वहां नहीं है। हमने मलबा दशहरा मैदान की ओर फिंकवाया है। थोड़ी-बहुत समस्या तो आती है। इसकी शिकायत रहवासियों ने की है।
-कंचन गिदवानी
पार्षद

पार्षद नहीं दे रहीं ध्यान
कई बार पार्षद को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। ठेकेदार चाहता है क्षेत्र में बड़ी जनहानि हो जाए। इस कारण वह सुधार नहीं करा रहा है।
-डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी
रहवासी

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »