25 Apr 2024, 04:53:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कृष्णपाल सिंह/राहुल सेठी इंदौर। सालों से पश्चिम शहर में विकास का इंतजार किया जा रहा था, जो जल्द पूरा होगा। ओल्ड जीडीसी से जयरामपुर कॉलोनी, कागदीपुरा, नृसिंह बाजार, सीतला माता बाजार होते हुए गोराकुंड़ चौराहा तक का मार्ग चौड़ा किया जाएगा। इनमें सीतला माता बाजार मुख्य बाजारों में शुमार है, जो शहर का सबसे पहला मार्केट बताया जाता है। बाधक निर्माण के मालिकों को निगम जल्द ही नोटिस जारी करेगा। निगम ने चुनिंदा सड़कों को लेकर कैविएट भी दायर कर दी है, ताकि वह न्यायालय में अपना पक्ष दमदारी से रख सके।

नहीं रहेगी आपत्ति दो मकान जद में
सीतला माता बाजार से एमजी रोड को जवाहर मार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग यही है, जो अभी 40-45 फीट चौड़ा है। इसे 60 फीट किया जाएगा। इससे दोनों ओर से पांच-सात फीट बाधक स्थल हटाना पडेंगे। इसमें व्यापारियों को भी आपत्ति नहीं है। हालांकि इसमें दो मकान पूरी तरह जद में आएंगे।

यहां आएगी सर्वाधिक दिक्कत
नृसिंह बाजार से कागदीपुरा, जयरामपुर कॉलोनी से ओल्ड जीडीसी वाले मार्ग पर दिक्कत आ सकती है। इसमें भी सिलावटपुरा दरगाह चौराहे से नृसिंह बाजार चौराहा तक 200-300 मीटर हिस्से में 50 से अधिक बाधक निर्माण हैं, जहां सबसे ज्यादा परेशानी आएगी। कारण कि वहां अभी 15 से 30 फिट चौड़ी सड़क है। सर्वाधिक बाधक स्थल वहां से हटाना होंगे।

इस हिस्से को छोड़ दिया
गोराकुंड चौराहा से अहिल्यापुरा की ओर जाने वाले मार्ग को मास्टर प्लान की आरक्षित सड़क में शामिल नहीं किया गया। यदि इसे भी शामिल किया जाए तो ये पूरा मार्ग काफी चौड़ा और एक जैसा हो सकता है।

ये धार्मिक स्थल भी बनेंगे मुसीबत
जानकीनाथ मंदिर गोराकुंड, नृसिंह मंदिर नृसिंह बाजार, कागदीपुरा चौराहा स्थित दरगाह, झूलेलाल मंदिर और बालाजी मंदिर जयरामपुर कॉलोनी के नजदीक सहित अन्य धार्मिक स्थल बाधक बन सकते हैं।

इसका भी लिंक रोड यही

राजबाड़ा से बड़ा सराफा, शक्कर बाजार होते हुए पश्चिम क्षेत्र में आने वाले वाहन चालकों के लिए सीतला माता बाजार की सड़क ही लिंक रोड के नाम से प्रसिद्ध है। ये मार्ग अन्य मार्गों की अपेक्षा छोटा पड़ता है। सिर्फ सराफा बाजार में चौड़ाई कम होने से वाहन चालक वहां से आने में कतराते हैं।

षड्यंत्रकारियों के मंसूबे फेल
सूत्रों की मानें तो कुछ षड्यंत्रकारियों ने ओल्ड जीडीसी से गोराकुंड तक सड़क 80 फीट चौड़ी करने को लेकर भ्रामक खबर फैला दी। इससे व्यापारियों में खासा आक्रोश है। ये बात इसलिए उड़ाई जा रही थी, ताकि व्यापारी लामबंद होकर विरोध शुरू कर दें। कारण कि यहां 40-45 फीट चौड़ी सड़क है। ऐसे में दोनों ओर से 20-20 फिट बाधक स्थल हटाना पड़ते। इससे कई दुकानें तो खत्म हो जातीं।

60 फीट चौड़ी होगी
शहरवासियों को साथ लेकर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसमें ओल्ड जीडीसी से जयरामपुर कॉलोनी, कागदीपुरा, नृसिंह बाजार, सीतला माता बाजार होते हुए गोराकुंड़ चौराहा तक की सड़क मास्टर प्लान के तहत 60 फीट
चौड़ी की जाएगी।
- मालिनी गौड़, महापौर

नियमानुसार देंगे नोटिस
ओल्ड जीडीसी से जयरामपुर कॉलोनी, कागदीपुरा, नृसिंह बाजार, सीतला माता बाजार होते हुए गोराकुंड चौराहा तक का मार्ग 40 फीट चौड़ा है। इसके लिए कैविएट भी लगा दी गई है। वरिष्ठ अफसरों के आदेश पर इन्हें भी नियमानुसार नोटिस देंगे।
- महेश शर्मा, योजना अधिकारी, नगर निगम

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »