25 Apr 2024, 13:00:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

पंकज भारती इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सौगात मिल गई है। पीथमपुर में पीएनजी सप्लाई के लिए अवंतिका गैस लिमिटेड ने आठ करोड़ रुपए की लागत से मदर स्टेशन तैयार किया है। सेक्टर-3 में 2787 वर्ग मीटर जमीन पर तैयार यह मदर स्टेशन आॅपरेशनल मोड में आ गया है। इस स्टेशन के माध्यम से पीथमपुर के उद्योगों को पीएनजी के साथ ही सीएनजी की आपूर्ति की जाएगी।

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आॅटो, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, प्लास्टिक, केमिकल, टेक्सटाइल आदि सेक्टर की छोटी-बड़ी लगभग 700 इकाइयां कार्यरत हैं। वहीं आने वाले समय में यहां रिलायंस, पतंजलि जैसे बड़े समूह द्वारा निवेश किया जाना है जिसे देखते हुए पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति की नई सौगात को निवेश के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है।

आठ करोड़ की लागत से प्रारंभ हुआ पीएनजी मदर स्टेशन
एक लाख घनमीटर प्रतिदिन

लगभग पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस औद्योगिक क्षेत्र में पीएनजी की आपूर्ति प्रारंभ करने से पहले कंपनी ने यहां के उद्योगों से उनकी राय जानी थी। इसमें यहां के उद्योगों ने पीएनजी की आवश्यकता पर जोर दिया था। अवंतिका गैस लिमिटेड का अनुमान है कि यहां के उद्योगों द्वारा प्रतिदिन लगभग एक लाख घनमीटर की खपत हो सकती है। पीथमपुर स्थित महिंद्रा टू व्हीलर, महाले, इप्का, केएस आॅयल आदि कंपनियों ने पीएनजी के उपयोग में रुचि दिखाई है।  

सिर्फ उद्योगों के लिए
कंपनी का कहना है कि पीथमपुर में बने मदर स्टेशन से सिर्फ उद्योगों को ही पीएनजी की आपूर्ति की जाएगी अर्थात सिर्फ उद्योग ही इस पीएनजी का उपयोग कर सकेंगे। पीथमपुर में घरेलू या व्यावसायिक उपयोग के लिए पीएनजी सप्लाई करने पर फिलहाल कंपनी ने कोई योजना तैयार नहीं की है। गौरतलब है कि अवंतिका गैस लिमिटेड गेल व एचपीसीएल का संयुक्त उपक्रम है।

खर्च राशि बचेगी
पीएनजी के उपयोग से उद्योगों द्वारा महंगी बिजली व कोयले पर खर्च होने वाली राशि बचेगी, जिससे वर्किंग कैपिटल में बढ़ोतरी होगी।
- गौतम कोठारी, अध्यक्ष, पीथमपुर औद्योगिक संगठन

कंपनियां कर रही संपर्क
पीथमपुर में मदर स्टेशन आॅपरेशनल मोड में आ गया है। कंपनियों द्वारा पीएनजी के लिए हमसे संपर्क किया जा रहा है।
- अभिषेक कुमार, वरिष्ठ अधिकारी, अवंतिका गैस लिमिटेड

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »