29 Mar 2024, 07:00:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

बगैर डायवर्शन छह साल से चल रही शराब दुकान और अहाता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2016 11:03AM | Updated Date: Jun 18 2016 11:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अनिल धारवा इंदौर। इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर बगैर डायवर्शन शराब दुकान और अहाता छह साल से चल रहा है। राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है, जबकि यहां हर शाम सड़क पर जाम छलकते हैं और ट्रैफिक जाम होता है। सिंहस्थ महाकुंभ में जहां प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण मार्गों से अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाया, लेकिन शिप्रा-सांवेर मार्ग पर स्थित दुकान की एक कील भी नहीं हिला पाए।

प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी कि सांवेर क्षेत्र के रांवर ग्राम के सर्वे नंबर-373/1 रकबा 1.973 हेक्टेयर जमीन पर 50 बाय 50 कुल 2500 वर्गफीट पर व्यवसायिक गतिविधि संचालित हो रही है, जिसके चलते शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। जांच में पाया गया कि जाकिर पिता वलीमोहम्मद निवासी रांवेर उक्त जमीन पर पिछले छह सालों से बगैर डायवर्शन के निर्माण कार्य कर व्यवसायिक गतिविधि (शराब दुकान और अहाते) संचालित कर रहा है। मामले में जाकिर एसडीओ सांवेर के समक्ष किसी भी प्रकार के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस पर एसडीओ ने धारा 172 के तहत प्रकरण बनाकर 11 लाख 400 रुपए की पेनल्टी लगाई और तोड़ने का नोटिस थमा दिया।

दिए थे हटाने  के निर्देश
फोरलेन पर जाम लगने से दुर्घटनाओं संभावना बढ़ी है। इस कारण दुकान और आहते को ध्वस्त करने के निर्देश 26 अप्रैल को जारी किए थे, लेकिन अभी तक इसे नहीं हटाया।

100 मीटर दूर भी नहीं
सरकार ने सभी शराब दुकान और अहातों के लिए नए निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत हाईवे या नेशनल हाईवे, राजमार्ग आदि पर 100 मीटर की दूरी और दुकान का मुंह भी सामने नहीं होना चाहिए, लेकिन उक्त दुकान फोरलेन चौराहा पर ही स्थित है। आबकारी अधिकारियों का भी इस ओर ध्यान नहीं है।

सिंहस्थ में व्यस्त थे
सिंहस्थ और निनौरा के आयोजन की व्यस्तता थी। इस वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई। नोटिस जारी किया जा चुका है, जल्द ही दुकान और अहता हटाया जाएगा।
- अनिल बनवारिया, एसडीएम, सांवेर

कार्रवाई होनी चाहिए

इस मामले में मुझे जानकारी नहीं है। नोटिस दिया है तो कार्रवाई होनी चाहिए। मैं कार्रवाई के लिए अधिकारी से बात करता हूं।
- डॉ. राजेश सोनकर, विधायक, सांवेर

मैंने शिकायत की थी

इस मामले में मेरे द्वारा शिकायत की गई थी। प्रशासन ने नोटिस भी दिया, लेकिन कार्रवाई थमी हुई है। बगैर राजनैतिक दबाव के कार्रवाई होना चाहिए।
- भगवान पंवार, अध्यक्ष
जनपद पंचायत सांवेर

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »