24 Apr 2024, 11:48:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

राहुल सेठी इंदौर। एक ओर जलसंकट से पूरा शहर जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर बीएसएफ परिसर के दो तालाब और नौ कुओं को बरसों से कलेक्टर के ध्यान का इंतजार है।

एअरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ परिसर में जवानों द्वारा पश्चिम क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए स्वयं के प्रयासों से 13 वर्ष पूर्व दो तालाबों का निर्माण किया गया था। दोनों तालाब 200 बाय 200 वर्गफीट के हैं। इस परिसर में नौ कुएं भी बने हैं। अब जवानों द्वारा तालाबों का गहरीकरण नहीं किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने अपने कमांडेंट को मशीन से इस कार्य को कराने की सलाह दी है। सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर गत दिनों बीएसएफ के उप कमांडेंट बीके सिंह ने कलेक्टर पी. नरहरि को पत्र लिखा है। उसमें स्पष्ट उल्लेख किया था कि परिसर के तालाब और कुओं का गहरीकरण कर दिया जाए।

गहरीकरण कर दिए जाने से आसपास के क्षेत्रों में जलसंकट नहीं रहेगा। कमांडेंट ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि हमारे पास अधिक संसाधन नहीं हैं। इसी कारण गहरीकरण नहीं हो पा रहा है। बीएसएफ कमांडेंट की ओर से कई पत्र कलेक्टर कार्यालय पहुंच चुके हैं, इसके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

विधायक को भी लिख चुके पत्र
गत दिनों विधायक सुदर्शन गुप्ता ने निगमायुक्त मनीषसिंह को पत्र लिखकर व्यवस्था करने के लिए कहा है लेकिन निगम ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे बीएसएफ के जवान और अधिकारी खफा हैं।

बरसात में हो जाती है आफत
जब अधिक बारिश होती है, तब परिसर के दोनों तालाब लबालब हो जाते हैं। इसके बाद पानी बीएसएफ जवानों के क्वॉटर्स की ओर आ जाता है। चार साल पहले रात्रि के समय अधिक बारिश होने से जवानों ने पानी की निकासी के लिए बाउंड्रीवाल तोड़ दी थी। इससे पानी नजदीक के नगीन नगर के घरों में चला गया था और वहां के लोगों के लिए मुसीबत हो गई थी।

इन कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
यदि प्रशासन द्वारा तालाब के साथ कुओं की सफाई कर दी जाए तो इससे कई कॉलोनियों के रहवासियों को फायदा मिलेगा। इसमें नगीन नगर, कालानी नगर, विजयश्री नगर, जयश्री नगर, नंदन नगर, व्यंकटेश नगर, श्रीकृष्ण नगर सहित एअरपोर्ट रोड की अन्य कॉलोनियां शामिल हंै।

रुचि तो लें अधिकारी
जवानों ने अपना काम कर दिया है। अब कलेक्टोरेट और निगम के अधिकारियों को काम करना होगा। इस जनउपयोगी काम में उनकी रुचि होना जरूरी है, लेकिन वे तो हमारे अधिकारियों के पत्र पर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं।
मानसिंह कुशवाह,
सेवानिवृत्त जवान, बीएसएफ

मेरे संज्ञान में नहीं आया
बीएसएफ उप कमांडेंट के जिस पत्र की आप बात कर रहे हैं, वह फिलहाल मेरे संज्ञान में नहीं आया है। मैं इस मामले को दिखवाता हूं और शीघ्र ही वहां पर नियमानुसार तालाब गहरीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यदि वह क्षेत्र नगर निगम सीमा में आता है तो उन्हें इस संबंध में निगमायुक्त को भी जानकारी देना चाहिए।                                                                                                                                      - पी. नरहरि, कलेक्टर, इंदौर

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »