29 Mar 2024, 00:35:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

पंकज भारती इंदौर। वैश्विक दवा निर्माता कंपनी अजंता फार्मा ने भी शहर में 350 करोड़ रुपए के निवेश का औपचारिक प्रस्ताव औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एकेवीएन) को दिया है।

अफसरों ने बताया कंपनी पीथमपुर स्थित विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र (सेज) में निर्माण इकाई शुरू करने की इच्छुक है। इस संबंध में कंपनी को पीथमपुर सेज में उपलब्ध जमीन के साथ ही अन्य जमीन की जानकारी दी गई थी। पिछले दिनों कंपनी के अफसरों ने इंदौर आकर जमीन भी देख ली थी। कंपनी को 30 एकड़ जमीन की जरूरत है। अफसरों ने बताया कंपनी की तरफ से जो प्रस्ताव दिया गया, फिलहाल वह औपचारिक है। जमीन का चयन करने के बाद अंतिम प्रस्ताव दिया जाएगा।

चाहती है सेज का दर्जा

कंपनी अपना प्रोजेक्ट एसईजेड दर्जे के तहत लाना चाहती है, फिर चाहे वह पीथमपुर स्थित सेज में प्लांट लगाए या अन्य औद्योगिक क्षेत्र में। इस संबंध में सेज विकास आयुक्त कार्यालय के अफसरों का कहना है कि उनके पास अजंता फार्मा का प्रस्ताव नहीं आया है। मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अफसरों का कहना है कि पीथमपुर स्थित सेज में कंपनी के मुताबिक जमीन उपलब्ध है। कंपनी ने अभी एकेवीएन को प्रस्ताव दिया है।

30 देशों में कामकाज
6000 से अधिक कर्मचारियों और करीब 13 हजार करोड़ रुपए टर्नओवर वाली इस कंपनी के प्लांट औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और गुजरात के दाहोद में हैं। असम के गुवाहाटी में एक प्लांट निर्माणाधीन है।  विश्व के 30 से अधिक देशों में कंपनी की शाखाएं हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में विभिन्न रोगों की करीब 100 जेनरिक दवाइयां शामिल हैं। मुंबई में कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय है।

जमीन दिखाई गई है
पिछले दिनों कंपनी के अधिकारी आए थे। उन्हें सेज सहित इंदौर के आसपास जमीन दिखाई गई थी। कंपनी ने 350 करोड़ रुपए निवेश की बात कही है।  
- कुमार पुरुषोत्तम,
एमडी, एकेवीएन

प्रस्ताव नहीं आया
अभी हमारे पास इनका प्रस्ताव नहीं आया है। एकेवीएन के पास आया है। जैसे ही हमें मिलेगा अप्रूवल दे देंगे।
- ईश्वर सिंह, 
सेज विकास आयुक्त

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »