23 Apr 2024, 23:23:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

अनिल धारवा इंदौर। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड शहर में आॅनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने जा रहा है। इस सिस्टम के जरिए न सिर्फ प्रदूषण के आंकड़ों का पता लगेगा, बल्कि हवा में फैलने वाली जहरीली गैसों की जानकारी भी मिलेगी। फिलहाल प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। बोर्ड प्रोजेक्ट पर तीन से चार करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगा। यह प्रदेश में पहली आॅनलाइन मॉनिटरिंग व्यवस्था होगी।
लगातार बढ़ते उद्योगों के चलते आंकड़ा बढ़ रहा है और हवा में जहरीली गैस की मात्रा भी बढ़ने लगी है। बोर्ड नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर में यह प्रयोग करने जा रहा है।

यहां लगेंगे सिस्टम
बोर्ड ने बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र, भंवरकुआं (खंडवा रोड यूनिवर्सिटी के पास) और एअरपोर्ट क्षेत्र का चयन किया है। इन तीनों जगह से प्रदूषण के आंकड़ों की जानकारी मिलेगी। तीनों जगहों पर 10 बाय 10 के कमरे बनाए जाएंगे, जहां सेंसर लगे होंगे।

डिस्प्ले पर दिखाई देंगे आंकड़े
बड़े डिस्प्ले पर प्रदूषण का सुबह-शाम का आंकड़ा दिखाई देगा, जिससे जनता में भी जागरूकता आएगी।

बीच में दो बार बढ़ चुका प्रदूषण का लेवल
बोर्ड के अफसरों के अनुसार शहर में प्रदूषण के हालात अन्य शहरों की तुलना में सामान्य है। फिर भी बीच में दो बार लेवल सामान्य से अधिक हुआ था। दूसरी ओर सबसे अधिक परेशानी इंड्रस्ट्रियल एरिया में परेशानी है। हालांकि यहां कंट्रोल बोर्ड पूरी तरह से अलर्ट है।

सिंहस्थ में किया प्रयोग
बोर्ड ने एक माह तक सिंहस्थ (उज्जैन ) में दो डिस्प्ले लगाकर प्रदूषण परखा था, जो कारगर साबित हुआ।

शहर में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पहली बार आॅनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। हमने उज्जैन में प्रयोग किया था, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इस सिस्टम से लोगों में भी जागरूकता आएगी और उन्हें भी प्रदूषण की जानकारी डिस्प्ले के माध्यम से मिलती रहेगी।
- डॉ. दिलीप वाघेला, प्रयोगशाला प्रभारी मप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »