19 Apr 2024, 14:11:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

पीयू-4 में 148 फीट ऊंचा कॉम्प्लेक्स बनाएगी टाटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2015 2:59AM | Updated Date: Apr 19 2015 2:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा
 
इंदौर। टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) की सुपर कॉरिडोर पर तैयारियां होते ही टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड (टीआईएल) भी इंदौर में पांव जमाने को तैयार है। इसकी शुरुआत की है विजयनगर चौराहे पर प्रस्तावित ‘अपोलो प्रीमियर’ से। 45 मीटर (तकरीबन 148 फीट ऊंचे इस कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लेकर हाईराइज कमेटी स्थल अनुमोदन कर चुकी है। कमेटी की हरी झंडी होते ही कंपनी काम शुरू कर देगी।
 
 
कॉर्पोरेट आॅफिस होगा
टाटा ने अपोलो प्रीमियर को लेकर दस्तावेजी तैयारियां 2014 से शुरू कर दी थीं। इस कड़ी में एक आवेदन मप्र स्टेट एन्वायरमेंट इम्पेक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (एमपीएसईआईएए) को सौंपा गया, तो दूसरा हाईराइज कमेटी इंदौर को। संभागायुक्त संजय दुबे की मौजूदगी में कमेटी के पदाधिकारियों ने 9 अप्रैल 2013 को स्थल अनुमोदन किया। इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि मास्टर प्लान 1975 और 2021 में 7246.2 वर्गमीटर क्षेत्रफल के इस प्लॉट का भू-उपयोग पूर्णत: कमर्शियल है। कंपनी प्लॉट को फ्री होल्ड करा चुकी है। इसीलिए कंपनी वहां व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाना चाहती है, तो प्राधिकरण को कोई आपत्ति नहीं है। कंपनी ने भवन का जो प्रस्ताव दिया था, उसमें 255 कार पार्किंग की व्यवस्था करने की जानकारी दी गई थी। इसे कमेटी ने बाद में संशोधित करवाकर 272 कारों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस कॉम्प्लेक्स को टाटा इंटरनेशनल अपने कॉर्पोरेट आॅफिस के रूप में  इस्तेमाल करेगा।
 
 
एक नजर में
अफ्रिका, एशिया, यूरोप, अमेरिका सहित 39 देशों में फैला व्यापारिक जाल।
रेवेन्यू 2014- 1.7 बिलियन डॉलर
उत्पाद : मेटल, लेदर और लेदर प्रोडक्ट, मिनरल ट्रेडिंग, एग्रो ट्रेडिंग
लेदर यूनिट देवास में है।
 
 
पीपल्याकुमार में ओरेंज
ओरेंज इन्फ्राकॉन प्रा.लि. तर्फे डायरेक्टर अरविंद पिता जुगराज मेहता ने भी हाईराइज कमेटी को पीपल्याकुमार गांव की 11570 वर्गमीटर जमीन पर 45 मीटर ऊंची आवासीय योजना का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले 2012 में इसी जमीन पर 18 मीटर ऊंची इमारत का स्थल अनुमोदन हुआ था। इसमें 284 कार पार्क करने की व्यवस्था करना होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »