24 Apr 2024, 16:17:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

इस बार नहीं मिलेगा सेमेस्टर ब्रेक परीक्षा खत्म होते ही क्लासेस शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2015 4:49PM | Updated Date: Nov 21 2015 4:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

- रफी मोहम्मद शेख

इंदौर। सिंहस्थ के कारण परीक्षाएं जल्द खत्म कराने के लिए यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट्स ने नए एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। अधिकांश डिपार्टमेंट में इस बार की परीक्षाएं शुरू कर दी गई है। साथ ही विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक नहीं दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होते ही फिर से क्लासेस शुरू कर दी जाएगी ताकि अगला सेमेस्टर भी मार्च तक खत्म हो जाए।


यूनिवर्सिटी के बड़े डिपार्टमेंट आईआईपीएस ने 19 नवंबर से ही इस सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कर दी है। वहीं, आईएमएस, आईईटी, कम्प्यूटर साइंस जैसे बड़े डिपार्टमेंट्स में भी परीक्षाएं जल्दी ही शुरू हो रही है। इनका उद्देश्य है कि इस सत्र को दिसंबर के पहले हफ्ते तक खत्म कर दिया जाए ताकि अगले सत्र की तैयारी की जा सकें।

कवर करेंगे कोर्स
नियमानुसार कम से कम 70 दिनों की क्लासेस एक सेमेस्टर में लगना जरूरी है। इस हिसाब से अगर दिसंबर से क्लासेस शुरू हो जाती है तो फरवरी तक पूरी हो सकती है। डिपार्टमेंट कुछ कोर्सेस में एक्स्ट्रा क्लासेस भी लगाई जाएंगी। इसकी रूपरेखा बना ली है। इसके बाद मार्च में परीक्षा ली जाएगी। इस प्रकार दोनों सेमेस्टर तय समय में समाप्त हो जाएंगें। यूनिवर्सिटी के सभी 30 डिपार्टमेंट में ऐसी ही प्रक्रिया की जाएगी।

इमरजेंसी में उपयोग
उज्जैन में सिंहस्थ 22 अप्रैल से 20 मई तक चलेगा। सिंहस्थ मेला कमेटी व कलेक्टर ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को अपनी परीक्षाएं फरवरी-मार्च तक कराने के निर्देश दिए हैं। यूनिवर्सिटी के टीचिंग डिपार्टमेंट के शिक्षकों की इसमें ड्यूटी लगाई जा सकती है। इसलिए सबसे ज्यादा वहां  ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही यूनिवर्सिटी के होस्टल का उपयोग भी सिंहस्थ कमेटी इमरजेंसी में कर सकती है। इस कारण भी परीक्षाएं उससे पहले खत्म कराना जरूरी है। चूंकि इंदौर ही उज्जैन के पास सबसे बड़ा और तुरंत पहुंचे जाने वाला शहर है इसलिए इस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »