20 Apr 2024, 04:20:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

अधिसूचना के बाद भी नहीं भर पाया एक भी फार्म

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 20 2015 5:02AM | Updated Date: Nov 20 2015 5:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

-रफी मोहम्मद शेख
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं के संबंध में चल रहा अव्यवस्था का माहौल अभी भी जारी है। नई व्यवस्थाओं के बाद भी यह नहीं सुधर पा रहा है। ताजा मामला फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने का है। यूनिवर्सिटी ने 15 दिन पहले इसके लिए अधिसूचना तो जारी कर दी, लेकिन एमपी आॅनलाइन में आज तक लिंक नहीं खुली, जिससे विद्यार्थी परीक्षा फार्म ही जमा नहीं कर पाए हैं। उधर, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है, जबकि विद्यार्थी व कॉलेज संबंधितों से कई बार शिकायत कर परेशान हो रहे हैं।
 

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी ने सिंहस्थ के कारण परीक्षाएं जल्दी करवाने के लिए सबसे पहले फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया और इसके परीक्षा फार्म भरवाए हैं। साथ ही फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने के लिए गत 5 नवंबर को परीक्षा फार्म भरने की अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के अनुसार परीक्षा फार्म भरने की तारीख पहले 18 नवंबर निश्चित की गई थी। इन परीक्षाओं में इस बार 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए है।

तारीख बढ़ाई लेकिन लिंक नहीं
इसके बाद यूनिवर्सिटी ने इस तारीख को बढ़ाकर 23 नवंबर कर दिया था। यह परीक्षा फार्म एमपी आॅनलाइन के माध्यम से भरे जाना हैं, लेकिन इसकी फार्म भरने की लिंक आज तक खुल नहीं पाई है। विद्यार्थी रोज सायबर कैफे जाकर परीक्षा फार्म की लिंक खुलने का इंतजार कर परेशान हो रहे है। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने 9 नवंबर को परीक्षा फार्म की तारीख एक बार फिर सात दिन बढ़ाते हुए 30 नवंबर कर दी है। इसके बावजूद यह लिंक अभी तक ओपन नहीं हुई है।
 

कॉलेज परेशान, अधिकारी अनजान
न केवल विद्यार्थी बल्कि संबंधित कॉलेज भी लिंक ओपन नहीं होने से परेशान हो रहे हैं। नियमानुसार कॉलेज को ही विद्यार्थी का फार्म अप्रूव्ड करना होता है, लेकिन जब फार्म ही नहीं भरे जा रहे हैं, तो विद्यार्थी कॉलेज आकर संबंधितों को इसके लिए बार-बार कह रहे हैं। कॉलेज व विद्यार्थी दोनों ने इस संबंध में लिंक का काम देखने वाले अधिकारियों को बार-बार सूचना दी है, लेकिन एक-दो दिन में इसे शुरू होने की बात कह टाल रहे हैं। खास बात ये है कि आला अधिकारियों को इस संबंध में कोई सूचना नहीं है।

फिर से आगे बढ़ाना
इस स्थिति में साफ हो गया है कि यूनिवर्सिटी को इनके परीक्षा फार्म भरने की तारीख फिर से आगे बढ़ाना पड़ सकती है। किसी भी विद्यार्थी का फार्म नहीं भरा जा सका है। इससे परीक्षाओं के भी आगे बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान कार्यक्रमानुसार 15 दिसंबर तक फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने के बाद अब ये 20 से 25 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है, जिससे परीक्षाएं दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी में ही होगी।
 

ओपन करवाएंगे
मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। हमने परीक्षा फार्म भरने की तारीख पहले ही 23 से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी थी। हम इस मामले में पता करवाएंगे और एमपी आॅनलाइन से कहकर इसे ओपन करवाएंगे।
                                                                                                                - डॉ. अशेष तिवारी,
                                                                                                                   परीक्षा नियंत्रक

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »