19 Mar 2024, 08:06:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

पाक ने लगाया हाफिज सईद के संगठन पर प्रतिबंध

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2019 2:00AM | Updated Date: Feb 22 2019 2:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की चेतावनी पर पाकिस्तान में खलबली साफ देखी जा रही है। पाक को भारत की तरफ से एक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े ऐक्शन का खतरा सता रहा है। यही वजह है कि पाक पीएम इमरान खान ने बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान पाकिस्तान ने 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और उसके चैरिटी विंग फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को बैन करने का आदेश दे दिया। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनएससी की बैठक के दौरान इन संगठनों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पहले से ही इन दोनों संगठनों पर निगरानी रखी जा रही थी। उधर, पाकिस्तान की टॉप सिक्यॉरिटी बॉडी ने कहा कि पुलवामा हमले में उनका देश किसी भी तरह से शामिल नहीं था। आगे कहा गया कि हमले की कल्पना, साजिश और क्रियान्वयन स्वदेशी था यानी भारत की धरती पर हुआ। इस दौरान पीएम इमरान खान ने अपनी सेना से यह भी कहा कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कार्रवाई की तो उसका पूरी दृढ़ता से जवाब दिया जाए। इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक देश के टॉप नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने कहा कि पाकिस्तान सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि वह अपने लोगों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के मद्देनजर यह बैठक देश के सुरक्षा हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखने वाले एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए अटैक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »