29 Mar 2024, 21:29:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। ओटीटी ऐप्स, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, एल्ट बालाजी, ईरॉस नाउ और हूलू की वेब सीरीज की भारत में लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने यू ट्यूब और फेसबुक को भी ओरीजनल सीरीज बनाने के लिए प्रेरित किया है। भारत के यूजर्स के लिए यूट्यूब ने पिछले महीने मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के साथ मिलकर  देश का पहला वेब म्यूजिक रियलिटी शो अराइव्ड लॉन्च किया।
 
शो के लिए सौ प्रतियोगियों का चयन किया गया और उनकी परफॉरमेंसेस जो रिकॉर्ड करके रहमान के चेन्नई स्टूडियो भेजा गया। शान, क्लिंटन और रहमान ने इस स्टूडियो में और विद्या वॉक्स ने लॉस एंजिलिस से आॅन लाइन जुड़कर इन प्रतिभागियों में से 30 को चुनकर बूट कैंप के लिए आमंत्रित किया है। बूट कैंप में ट्रेनिंग के बाद फाइनिस्ट्स का चयन शुरू हो चुका है।
 
इस दौरान शान की ऊर्जा औऱ उनके हास्य का पुट देखते ही बनता है। देश की इस पहली म्यूजिक रियलिटी शो वेब सीरीज का जितना प्रचार होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ। शो में चयन का फॉमूर्ला अच्छा है और कई गायक भी कमाल के हैं। शो में तमाम सारे प्रयोग किए गए। प्रतिभागियों को चयन का परिणाम वीडियो कॉलिंग के जरिए बताया जा रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »