19 Apr 2024, 11:25:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

न्यू मेडिकल स्टोर हंसा हंसाकर करे देगी लोटपोट

इंदौर। इंदौर के सुपर मॉडल कपिल खादीवाला की मुख्य भूमिका में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म न्यू मेडिकल स्टोर दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर देगी। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक बीए पास फेम शादाब खान हैं। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक, मुंबई, हैदराबाद के अलावा इंदौर और महेश्वर में भी हुई है। फिल्म का निर्माण हो चुका है और दीपावली पर देशभर के 2500 मल्टी प्लेक्स में रिलीज होगी। कपिल इन दिनों मायानगरी से अपने गृहनगर इंदौर आए हुए हैं और पाइपलाइन में रखी एक कहानी को किरदार में ढालने के लिए वजन कम कर रहे हैं। कपिल ने न्यू मेडिकल स्टोर के लिए 30 किलो वजन बढ़ाया था और अब वे इस कम करने में लगे हैं। 
 
कपिल ने अग्निबाण को एक खास मुलाकात में बताया कि शादाब खान मेरे सीनियर मॉडल रहे हैं और उन्होंने एक दिन उन्होंने न्यू मेडिकल स्टोर की कहानी सुनाई। चूंकि रोल चैलेंजिंग था, इसलिए उन्होंने मुझे चुना। फिल्म में मैं एक सीधा साधा व्यक्ति हूं और साधारण रहना पसंद करता हूं। ज़िंदगी में कुछ ऐसे समीकरण घटते हैं, जिनका सामना करते हुए हर पल व्यंग्य पैदा होता रहता है। कपिल ने बताया अधिकांशत: बॉलीवुड फिल्मों का हास्य एकदूसरे से मिल जाया करता है, लेकिन इस फिल्म का व्यंग्य मौलिक और नया है। फिल्म अंत में एक संदेश भी देती है। बता दें कि कपिल ने भूतनाथ फेम डायरेक्टर विवेक शर्मा की फिल्म ए गेम कॉल्ड रिलेशनशिप में भी काम किया है, जो आने वाले दिनों में रिलीज होगी। 

संघर्ष कर पहुंचे...
कपिल के दादा स्वर्गीय कन्हैयालाल खादीवाल इंदौर के पहले सांसद रहे हैं। वे राजनीतिज्ञ बनना चाहते थे, लेकिन उनका मां स्वर्गीय श्रीमती मंगलादेवी चाहती थीं कि वे मॉडल बनें। कोई पंद्रह साल पहले जब मुंबई गए, तो शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन ऐश्वर्य रॉय, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी सहित सैंकड़ों कलाकारों को एक्टिंग की ट्रेनिंग देने वाले किशोर नमित कपूर ने उन्हें भी अपने यहां एडमिशन दिया और नतीजा यह रहा कि कपिल ने देश का प्रतिष्ठित द ग्लेडरेग्स मैन हंट सुपर मॉडल कांटेस्ट जीत लिया। कपिल ने न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग डिप्लोमा भी किया और सैंकड़ों देशों में जाकर अपनी मॉडलिंग का जलवा बिखेरा। उन्हें लक्स कोजी, रेमंड, डॉनियर, सोनी वेगा, आईसीसीआई बैंक, गोवा रिसोर्ट, बबूल टूथपेस्ट सहित कई विज्ञापनों में देखा जा सकता है। उन्होंने चोदह म्यूजिक वीडियो भी किए हैं। कपिल जल्द ही फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हैं, क्योंकि उनके पिता श्री सुरेश खादीवाला, भाई आलोक खादीवाला और वैभव खादीवाला चाहते हैं कि वे मप्र की प्रतिभाओं को बॉलीवुड में अवसर देंष कपिल खुद एक कहानी भी लिख रहे हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »