24 Apr 2024, 21:14:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई।  बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बड़े स्टार्स की फीस को लेकर बयान दिया है। शाहरुख, हाल ही में मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जन्स समिट के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए। वहां पर किंग खान ने बड़े स्टार्स को मिल रही फीस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
 
किंग खान की माने तो बड़े बजट की फिल्म में सबसे ज्यादा पैसा फिल्म स्टार के हिस्से में चला जाता है, अगर वही पैसा फिल्म की मेकिंग और प्रॉडक्शन में खर्च किया जाए तो बॉलीवुड फिल्में तकनीकी रूप से और बेहतर बन सकेगी और फिरयहीं फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश-दुनिया में हम दिखा पाएंगे। 
 
शाहरुख ने आगे कहा कि अब हमें छोटी फिल्मों पर फोकस करना चाहिए हैं। उनकी माने तो अगर आप इस फिल्म बिजनेस में आए हैं तो आपको इन बड़े स्टार्स की फिल्मों से दूर रहना चाहिए। बड़े स्टार वाली फिल्में महंगी हो जाती हैं, मुझे लगता है फिल्म स्टार बहुत ज्यादा पैसे लेते हैं, जिसकी वजह से फिल्म के निमार्ता के पैसे सही उपयोग में नहीं आ पाते हैं, फिल्म के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा स्टार के अकाउंट में चला जाता है।
 
फिल्म बनाते समय हमें ज्यादा से ज्यादा खर्चा फिल्म के प्रॉडक्शन में लगाना चाहिए।ह्ण वहीं फिल्म का बिजनेस समझाते हुए किंग खान आगे कहते है कि, डिजटल, म्यूजिक, थिएटर, सेटलाइट के अलावा अब ओवरसीज में भी फिल्मों का कारोबार अच्छा हो रहा है। 
 
पहले अब अपनी फिल्मों को ओवरसीज भेजने के बारे में सोच भी नहीं पाते थे लेकिन अब वक्त बदल चूका है। अब फिल्में ओवरसीज जाकर अच्छा कारोबार कर रही हैं। अगर आप मेरे साथ 200 करोड़ की फिल्म बनाएंगे तो सारा पैसा मैं खुद ले लूंगा इससे अच्छा है आप उन पैसों से फिल्म न बनाए सीधा मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। किंग खान की माने तो अब छोटी बजट की फिल्में ही हमारा आना वाला भविष्य है, बीच-बीच में बड़ी फिल्में और बड़े स्टार आते-जाते रहेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »