28 Mar 2024, 13:58:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

दबंग दुनिया की ओर से आयोजित दादा साहब फाल्के अवॉर्ड समारोह में उमड़ी फिल्मी सितारों की हस्तियां...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2017 10:05AM | Updated Date: Apr 22 2017 5:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 0
  • 4
  • 5
  • 6
मुंबई। बांद्रा के सेंट एंड्रयूज ऑडिटोरियम में दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड 2017 समारोह के दौरान मशहूर फिल्मी सितारों से जगमगाती महफिल लोगों के मन को छू गई। इस भव्य और यादगार समारोह में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, जूही चावला, हेमा मालिनी, रोनित रॉय, राणा डुग्गुबती जैसे कई मशहूर फिल्मी सितारे मौजूद थे। इन बड़े फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने समारोह की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। शुक्रवार को बांद्रा के सेंट एंड्रयूज ऑडिटोरियम में दबंग दुनिया की तरफ से आयोजित दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह को लोगों ने खूब सराहा।
 
दिग्गज कलाकारों ने बांधा समा 
दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड 2017 समारोह में कई फिल्मी हस्तियां और उनके बेशुमार प्रशंसक भी शामिल हुए। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन, जूही चावला, हेमा मालिनी, रोनित रॉय, राणा डुग्गुबती जैसे कई कलाकारों को फिल्मों और टेलीविजन में प्रदर्शन के लिए दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समारोह में सारा खान, राजू श्रीवास्तव सहित कई अन्य कलाकारों ने दर्शकों के बीच लाइव प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। दर्शकों ने समारोह में नृत्य और गायन के साथ ही कॉमेडी का भरपूर मजा उठाया। समारोह में मौजूद लोग रोनित रॉय की रोचक एंकरिंग से भी खूब प्रभावित हुए। 

29 श्रेणियों में पुरस्कार 
इस साल 29 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। लोग अपने प्रिय फिल्मी और टीवी कलाकारों को पुरस्कार पाते देख खुशी में तालियां बजाते रहे। बता दें कि हर्ष मेहता और अभिनेत्री व प्रोड्यूसर पूनम झवर द्वारा हर साल दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड के आयोजन में दबंग दुनिया समूह अहम भूमिका निभाता आ रहा है। इस बार राष्ट्रीय स्तर के विकास संगठन स्माइल फाउंडेशन भी अपने अभियान ‘शी कैन फ्लाई’ के समर्थन में दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड 2017 से चैरिटी पार्टनर के रूप में जुड़ा है।

दिव्यांगों ने मोह लिया मन
इस मौके पर जहां एक तरफ दो दृष्टिहीन श्रवण और कविता ने बेखुदी में सनम और लंबी जुदाई जैसे लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी तरफ स्माइल फाउंडेशन की मदद से इलाज करा चुके बच्चों ने इक तेरा नाम सच्चा गीत और वंदे मातरम् प्रस्तुत किया। इसके साथ ही दिव्यांग जुड़वा बहनें श्रुति और गौरी ने 'हे ईश्वर मेरे दाता' भजन गाया। बता दें कि दोनों बहनों को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। दोनों बहनों ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम कई बार हमारे देश के राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिल चुके हैं।

ऐश्वर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवॉर्ड 
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए हेमा मालिनी, जावेद अख्तर और दबंग दुनिया समूह के चेयरमैन किशोर वाधवानी के हाथों सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। इस मौके पर ऐश्वर्या ने कहा कि महान हस्तियों के हाथों यह अवॉर्ड पाकर मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है। इतने बड़े समारोह के मौके पर मुझे आमंत्रित किया जाना मेरे लिए गर्व की बात है।

मूल्यवान है यह अवॉर्ड- जलोटा
अनूप जलोटा जी को भजन सम्राट अवार्ड से नवाजा गया इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत खुशी का दिन है मेरे लिए, क्योंकि दादा साहब फाल्के अवॉर्ड अपने आप में बहुत मूल्यवान है और मै बहुत भाग्यशाली हूं जो इस बार यह अवॉर्ड मुझे मिल रहा है। इसके साथ ही अनूप जलोटा ने मां से बात का किस्सा सुनाया और कहा कि अवॉर्ड मिलने के बाद जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं।

प्रमुख पुरस्कार विजेता 
- डॉली पारेख-बेस्ट फैशन डिजाइनर
- राजीव कपूर- बेस्ट एल्बम आॅफ द ईयर (साथ मेरे- लव नेवर एंड्स)
- विवेक मिश्रा-पॉपुलर फेस आॅफ टेलीविजन 2016
- जाहिद खान- बेस्ट सिंगर इन 32 लैंग्वेजेस
- अनूप जलोटा- भजन सम्राट
- विभा कपूर- बेस्ट प्लेबैक सिंगर फॉर एल्बम (रब्बा ओ रब्बा)
- जुबिन नौटियाल- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (काबिल)
- पायल देव- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (काबिल)
- फाल्गुनी पाठक- डांडिया क्वीन 
- कीर्ति कुलहरि-आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस
- जूही चावला- बेस्ट आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस (चॉक एंड डस्टर)
- उषा नाडकर्णी- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग रोल (रुस्तम)
- पियूष मिश्रा-  आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस (हैप्पी भाग जाएगी)
- राणा डुग्गुबती- मेमोरेबल एंड आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस (द गाजी अटैक)
- वीआईपी कॉमेडियन- बेस्ट वॉइस आॅफ स्टार्स
- शुजित सिरकार- टाइटल क्रिएटिव डायरेक्टर (पिंक)
- जावेद अख्तर- बेस्ट पोएट, लिरिसिस्ट एंड स्क्रिप्ट राइटर
- हेमा मालिनी- कलाश्री अवार्ड
- ऐश्वर्या राय बच्चन-बेस्ट एक्ट्रेस (सरबजीत)
- दिव्य खोसला कुमार- बेस्ट वर्क इन सोशल सर्विस
- उर्वशी रौतेला- बेस्ट परफॉरमेंस (काबिल)
- पंकज कपूर- इन्नूमरेबल शेड्स आॅफ पंकज कपूर
- राजन शाही-बेस्ट लांगेस्ट रनिंग सीरियल आॅन टेलीविजन (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
- सारा खान- बेस्ट कंट्रीब्यूशन इन टेलीविजन इंडस्ट्री
- रोनित रॉय- बेस्ट नेगेटिव रोल (काबिल)
- जीनत अमान- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
- सैयामी खेर-बेस्ट डेब्यू (मिर्जिया)
- राजू श्रीवास्तव- बेस्ट कॉमेडियन
- युग पुरुष- बेस्ट स्प्रिचुअल प्ले

दादा साहब फाल्के के पोते भी रहे मौजूद
इस समारोह में दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुतलकर भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि दादा साहब के बारे में लोगों को बताने के लिए एक वेबसाइट बनाई है, जिसमें दादा साहब से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध हैं।

गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- जुबिन
इस मौके पर गायक जुबिन नौटियाल ने फिल्म काबिल का 'मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं' गाकर समां बांध दिया। जुबीन ने कहा कि दादा साहब फाल्के अवॉर्ड पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, उम्मीद करता हूं कि अगले साल भी मैं इस समारोह का हिस्सा रहूं।
 
सारा खान का मनमोहक डांस
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स में सारा खान ने मनमोहक डांस कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर सारा खान ने कहा, मेरे लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में परफॉर्म करना बड़े सौभाग्य की बात है। सारा ने कहा कि दादा साहब फाल्के अवॉर्ड पाकर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

वीआईपी ने किया लोटपोट
इस मौके पर वीआईपी ने लोगों को खूब हंसाया। वीआईपी ने गोविंदा, सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैसे करीब 52 कलाकारों की आवाज निकालकर और उनकी एक्टिंग कर के समारोह में मौजूद सभी लोगों को हंसा के लोटपोट कर दिया।

खतरे का निशान है लाल रंग-अख्तर
इस समारोह में मौजूद रहे जावेद अख्तर ने कहा कि बहुत खुशी हुई मुझे दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया। जिन्हें यह अवॉर्ड मिला है उन्हें मैं ढेर सारी बधाइयां देता हूं। जावेद ने सोनू निगम विवाद पर कहा कि मंदिर हो, चर्च हो, मस्जिद हो या गुरुद्वारा हो, ईश्वर की इबादत होनी चाहिए पर बिना किसी को डिस्टर्ब किए। लालबत्ती के मुद्दे पर उन्होंने कहा, बहुत अच्छा हुआ लालबत्ती पर पाबंदी लगी, वैसे भी लाल रंग खतरे का निशान है।

हेमा मालिनी को दिया कलाश्री अवॉर्ड
दबंग दुनिया समूह के चेयरमैन किशोर वाधवानी ने अभिनेत्री हेमा मालिनी को कलाश्री अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा कि मैं दादा साहब फाल्के अवॉर्ड समारोह में आकर और बहुत खुश हूं और अवार्ड पाकर गर्व का अनुभन कर रही हूं। उन्होंने कहा, मैंने अपने फिल्म करियर में जितना भी योगदान दिया है उसके लिए आज मुझे कलाश्री अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा प्रोफेशन भले ही आज अलग हो, लेकिन मैं हमेशा से ही एक अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हूं।

जरूरी नहीं सबके जीवन पर फिल्म बने
अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि क्या आप चाहती हैं कि आपके जीवन पर आधारित कोई फिल्म बने तो उन्होंने जवाब दिया, यह जरूरी नहीं है कि सबके जीवन पर फिल्म बने। इसके साथ ही लालबत्ती पर लगी पाबंदी के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने लालबत्ती पर पाबंदी लगा कर बहुत अच्छा किया। मै जिस प्रदेश की सांसद हूं वहां लोगों को लालबत्ती की लालसा है, और इसका गलत फायदा उठाते हैं।

रिपोर्टर्स शॉट्स
सवाल: अब आप डांडिया की सिंगर हैं, हिंदी गाने क्यों नहीं गाती?
फाल्गुनी: मैंने 9 साल की उम्र से ही श्रवण जी के साथ अपना करियर हिंदी गाने से ही शुरू किया था। 1997 में गरबा और डांडिया गाने की शुरुआत की।

पलों को आंखों में कैद करने आया हूं-सुनील
सुनील पाल ने कहा, मैं यहां वीआईपी और राजू श्रीवास्तव को अवॉर्ड मिलने के पलों को आंखों में कैद करने आया हूं। सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के विवाद पर उन्होंने कहा, मैं बस यही प्रार्थना करता हूं कि दोनों जल्द एक साथ आ जाएं, क्योंकि कॉमेडी इंडस्ट्री के दोनों ही शेर हैं।
किसने क्या कहा?
-मैं अचरज में हूं कि रुस्तम के इतने छोटे रोल के लिए मुझे यह अवॉर्ड मिला है। मुझे बहुत खुशी हो रही है यह अवॉर्ड पाकर। 
- उषा कुलकर्णी
-मैं पहली बार इस अवॉर्ड का हिस्सा बनी हूं, बहुत खुश हूं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
-मीनाक्षी दीक्षित
-मेरे लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। 
-दिव्य खोसला
-मै बहुत उत्साहित और खुश हूं, मेरे लिए पिंक फिल्म में काम करना बहुत ही अलग अनुभव था और इसके लिए प्रशंसा पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
-कीर्ति कुलहरि
-हर कलाकार के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड पाना बहुत सम्मान की बात है, हमारे देश का यह बहुत बड़ा अवॉर्ड है, मेरे लिए यह बहुत बड़ा दिन है, मैं सातवें आसमान पर हूं यह अवॉर्ड पाकर। 
- उर्वशी रौतेला
-भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के आज भी सबसे आगे हैं और हम सब उनके पीछे हैं। इस समारोह का हिस्सा बनकर आज मैं बहुत खुश हूं।
- जावेद अख्तर
-मेरे काम के लिए जब भी मुझे कोई अवॉर्ड मिलता है तो बहुत खुशी होती है। भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के के नाम का अवार्ड मिलना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है।
- पंकज कपूर
-जो मुझे आज गरबा और डांडिया के गानों के लिए अवॉर्ड मिला है उसके लिए मै यहां पर मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं। -फाल्गुनी पाठक

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »