28 Mar 2024, 14:21:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जयपुर। अभिनेता गोविंदा हाल ही में वर्ल्ड डायबिटीज डे के मौके पर एक कार्यक्रम 'डायबिटीज रौशनी' में पहुंचे। जहां गोविंदा बताया कि किस प्रकार उन्के जीवन से बीमारियां लुप्त हुई। यह कार्यक्रम दंड डायबिटीज एसोसिएशन एवं फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री (फोर्टी) और लायंस क्लब जयपुर हवामहल सस्थाओं के सहयोग से संयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन पारंपरिक दीप प्रजव्लन व गणेश वन्दना से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बॉलीवुड ऐक्टर गोविंदा थे।

 

इस अवसर पर गोविंदा जयपुरवासियों से रुबरु हुए वे अपने चित परिचित अंदाज में सभी को हंसाया गुदगुदाया और अपने कई फेमस डायलॉग से लोगों का मनोरंजन किया इसके अलावा उन्होंने बताया कि किस तरह मां बाप के आशीर्वाद और उनकी दी गई सूझ बूझ की बातों से हम अपने जीवन में रोगों को दूर कर सकते हैं उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्के जीवन से बीमारियां लुप्त हुई। टॉक शो का संचालन सेलिब्रिटी एंकर अंकित खंडेलवाल ने किया।

 
 इसके अलावा डॉ सुनील दंड ने बताया कि वर्तमान लाइफस्टाइल ने बदली है लोगों की जिंदगी आज की तारीख में बच्चे जंक फूड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं पहले का फ्रिजों में हरी सब्जियां रहती है आज की तारीख में कैच अप सोया सॉस और अन्य तरीके के जंक फूड पाए जाते हैं जिसकी वजह से मोटापा बढ़ रहा है और मोटापे की वजह से यह सारी बीमारियां जिसमें महत्वपूर्ण है डायबिटीज इसे कम करने का तरीका एक ही है कि हम नियमित तौर पर व्यायाम करें और इसके अलावा जो भी जंग फूड हैं उन्हें इस्तेमाल ना करें और अगर करें भी तो कार्बोहाइड्रेट की क्वांटिटी देखकर इसे इस्तेमाल किया जाए। 
 
कार्यक्रम में नीर ग्रुप द्वारा लाइव बैंड परफॉर्मेंस दिया गया।  इसके अलावा एक लेजर शो का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा जयपुर वासियों को अवार्ड भी दिए गए। हेल्थ सेक्टर में काम करने के लिए डॉ. सुधीर भंडारी, सोशल ट्रांसफॉरमेशन के लिए मुकेश मिश्रा, रिटेल ट्रेड के लिए रूपेश खंडेलवाल, सोशल इंपैक्ट के लिए दिनेश गुप्ता, सोशल सर्विस के लिए विनोद शास्त्री, एजुकेशन सेक्टर में सुरेश अग्रवाल, अध्यात्म के लिए अंजन कुमार गोस्वामी जी महाराज और जमीन से जुड़कर काम करने के लिए अभिनव जोशी को सम्मानित किया गया।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »