29 Mar 2024, 14:59:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में दिखेंगी धर्मेंद्र-राजेश खन्ना की क्लासिक फिल्‍में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2019 11:55AM | Updated Date: Nov 14 2019 11:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। गोआ में होने वाले इंटरनेशनल फÞल्मि फेस्टिवल (इफ्फी )में धर्मेंद्र और राजेश खन्ना की क्लासिक फिल्‍में दिखायी जायेंगी। गोवा में हर साल आयोजित हाने वाला इफ्फी अपने पचास सालों के सफÞर को सेलिब्रेट कर रहा है। इस फेस्टिवल में ऐसी कई फिल्‍में दिखायी  जायेंगी, जिनके वर्ष 2019 में 50 साल पूरे हो गये हैं। इनमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार की फÞल्मिें शामिल हैं।
 
गोल्डन लाइनिंग फÞल्मि सेक्शन में धर्मेंद्र की सत्यकाम और राजेश खन्ना की आराधना की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह दोनों ही फल्मिें वर्ष 1969 में रिलीजÞ हुई थीं और हिंदी सिनेमा की क्लासिक फÞल्मिों की लिस्ट में इनका नाम शामिल है। आराधना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना की पहली हिट फÞल्मि थी। आराधना को शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था। फÞल्मि में जहां शर्मिला टैगोर फीमेल लीड रोल में थीं वहीं, धर्मेंद्र की सत्यकाम हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फÞल्मि है।
 
यह धर्मेंद्र के करियर की बेस्ट फल्मि कही जाती है। सत्यकाम को ऋषिकेष मुखर्जी ने निर्देशित किया था। धर्मेंद्र ने अपनी फÞल्मि के चुनाव पर ख़ुशी जताई है। धर्मेंद्र ने ट्वीट करके लिखा- मैं ऋषि दा को मिस करता हूं। मेरे प्यारे बड़े भाई, मेरे क्लास डायरेक्टर। वो कहा करते थे कि सत्यकाम उनकी सबसे बेहतरीन फल्मि है।’’ इफ्फी 2019 के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन ख़ास मेहमान बनेंगे। अमिताभ ने अपना करियर वर्ष 1969 में प्रदर्शित सात हिंदुस्तानी से शुरू किया था। इफ्फी का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »