23 Apr 2024, 16:13:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

बाहुबली के ‘कटप्पा’ के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2017 12:24PM | Updated Date: May 24 2017 12:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ऊटी। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में माहिष्मति राज्य की हर मुश्किल से रक्षा करने वाले 'कटप्पा' पर मुसीबत आन पड़ी है। फिल्म में कटप्पा के किरदार से लोकप्रि‍य हुए सत्य‍राज सहित आठ कलाकारों के खिलाफ तमिलनाडू के ऊटी की न्यायिक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इसमें सत्यराज समेत सूर्या, सरथ कुमार, श्रीप्रिया, विजय कुमार, विजय, विवेक, चेरण के नाम शमिल है।सभी कलाकारों पर कोर्ट की अवमानना का आरोप है। अभिनेताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत 2009 के समय की है, जब अभिनेताओं ने कथित तौर पर पत्रकारों के खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए था।

क्या है मामला-

दरअसल वर्ष 2009 के अक्टूबर में 'साउथ इंडिया सिने एक्टर्स एसोसिएशन' ने चेन्नई में एक मीटिंग रखी थी। यह मीटिंग एक तमिल अखबार की आलोचना के लिए बुलाई गई थी। उन दिनों उस अखबार में एक खबर छपी थी जो कि दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों की छवि को खराब कर रही थी। वहां मौजूद एक पत्रकार का कहना था कि जो अभिनेता वहां बोल रहे थे उन्होंने सभी पत्रकारों पर गलत आरोप लगाए। इस एवज में उस पत्रकार रोजारियो मारिया सूसई ने इन सभी अभिनेताओं के खिलाफ अक्टूबर 2009 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

केस दर्ज होने के बाद कोर्ट ने इन अभिनेताओं को 19 दिसंबर 2011 को कोर्ट में बुलाया, लेकिन ये अभिनेता कोर्ट में हाजिर नहीं हुए बल्कि जवाब में मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। जिसमें कहा गया कि उन्हें ऊटी कोर्ट में खुद हाजिर होने से छूट दी जाए, लेकिन उनकी ये याचिका खारिज हो गई। 15 मई 2017 को इसकी सुनवाई होनी थी, लेकिन इनमें से एक भी अभिनेता कोर्ट में नहीं पहुंचा। इसके बाद मजिस्ट्रेट सेंतिकुमार राजावेल ने आठों अभिनेताओं के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »