29 Mar 2024, 19:04:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Chhatisgarh » Durg-bhilai

पचरीपारा में सीमेंटीकरण सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान महापौर के निर्देश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2016 8:39PM | Updated Date: Nov 23 2016 8:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुर्ग। किसी भी वार्ड में सड़क व नाली का निर्माण करने से पूर्व वहां पर अतिक्रमण पहले हटाएं फिर निर्माण करें। पचरीपारा वार्ड में सीमेंट सड़क का निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। महापौर ने हाउसिंग बोर्ड काम्पलेक्स के पीछे हनुमान मंदिर से न्यू राष्ट्रीय बैण्ड पार्टी तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण का जायजा भी लिया।

उन्होंने कहा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये अतिक्रमणों को हटाकर सड़क और नाली का निर्माण करें। उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा निविदा के नियम व शर्तों के अनुरूप तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ सड़क व नाली का निर्माण करने कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि सड़क का निर्माण ठीक से नहीं किया जा रहा है उसे भी ठीक से कराएं। महापौर ने कहा कार्य ठीक से नहीं किये जाने पर बिलों का भुगतान नहीं किया जाएगा। अवलोकन के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी चंद्रशेखर चंद्राकर, वित्त प्रभारी प्रवीर मोहन पिंटू, जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, पूर्व पार्षद नरेन्द्र चंदेल, निगम अधिकारी बीएल केशरवानी, उपअभियंता आसमा डहरिया व अन्य उपस्थित थे। 

अतिक्रमण हटाकर की नालियों की सफाई

इधर नगर निगम द्वारा वार्ड 32 ब्राम्हण पारा, ढीमर पारा व स्वेतांबर मंदिर क्षेत्र में गैंग लगाकर नालियों की विशेष सफाई कराई गई। संस्कृति प्रभारी व पार्षद सोहन जैन की मांग पर वार्ड के सभी नालियों से अतिक्रमणों को हटा-हटाकर नालियों से कचरा और मलमा निकाला गया। आयुक्त एसके सुन्दरानी ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि शहर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगातार विभिन्न स्तरों पर सफाई कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नालियों में कचरा, कागज, झिल्ली, पन्नी, कचरा आदि न डालेंं। 

 

इधर महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड 28 के बांसपारा व वार्ड 19 उड़िया बस्ती क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बांसपारा क्षेत्र में जाम नालियों से महापौर को निवासियों ने अवगत कराया। महापौर ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को तत्काल गैंग लगाकर व्यवस्था बनाने निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि यदि घर में शौचालय नहीं हैं तो वार्ड में निर्मित सुलभ शौचालय का उपयोग अवश्य करें। जिन लोगों को भी शौचालय बनवाना हो वे निगम में आवेदन करें उन्हें नि:शुल्क शौचालय बनाकर दिया जाएगा। महापौर के साथ निरीक्षण के दौरान स्वास्थ विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही सफाई सुपरवाइजर भी थे। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »