25 Apr 2024, 07:46:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

गर्ग बोले- बीजेपी नेताओं के नाम से झूठे फोन करवाते थे केजरीवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2015 11:22AM | Updated Date: Mar 31 2015 11:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने पार्टी संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक और बड़ा खुलासा किया है। नए खुलासे में गर्ग ने केजरीवाल पर बड़े संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि केजरीवाल ने अपने लोगों से अपने ही विधायकों को झूठे फोन कराए और पैसे का लालच दिया। उन्होंने ये भी बताया कि इन सबका आरोप भाजपा नेताओं पर लगाया गया।
 
 
 
जेटली और गडकरी के नाम से कराए फोन
राजेश गर्ग ने अपने आरोप में कहा है कि केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और नितिन गडकरी के नाम से अपने विधायकों को फर्जी फोन करवाए और दस करोड़ रुपए तक का लालच देकर बीजेपी में आने को कहा। बाद में इसे मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।  गर्ग ने कहा, सरकार बनने के शुरुआती दिनों में हमें फोन कॉल आने शुरू हो गए थे। बाद में मैंने पढ़ा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि हमें खरीदने की कोशिश हो रही है। 
 
 
मेरे पास हैं पक्‍का सबूत
राजेश गर्ग ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत दर्ज कराई और इसमें शख्स पकड़ा गया। लेकिन मुझे अरविंद केजरीवाल के पीए और संजय सिंह की ओर से फोन करके शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया। मैं यह नहीं कह रहा कि फोन कॉल्स नितिन गडकरी के दफ्तर से नहीं आते थे। लेकिन ये कॉल केजरीवाल की सहमति से प्राइवेट नंबरों से किए जाते है। मेरे पास इसका पक्का सबूत है। गौरतलब है कि गर्ग ने केजरीवाल से हुई बातचीत का टेप जारी कर हंगामा खड़ा कर दिया था। टेप में केजरीवाल गर्ग को कांग्रेस विधायकों को आप के पक्ष में तोड़ने की बात कर रहे थे ताकि दिल्ली में दोबारा आप की सरकार बनाई जा सके। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »